Housefull 5 : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं अपनी नई फिल्म हाउसफुल 5 के साथ। इस फिल्म का ट्रेलर 27 मई 2025 को रिलीज होने वाला है और फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि हाउसफुल 5 हिंदी सिनेमा की पहली कॉमेडी फिल्म सीरीज़ है जिसका पांचवां पार्ट आ रहा है। इससे पहले किसी भी कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी का इतना लंबा सिलसिला नहीं चला।
दो वर्जन और सेंसर की मंजूरी
खबरों की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड को फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन दिखाए। दोनों वर्जन को बारीकी से देखने के बाद बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। ऐसा बहुत कम फिल्मों के साथ होता है जब दो वर्जन दिखाने की जरूरत पड़ती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों वर्जनों के पीछे खास वजह है, जिसका खुलासा आने वाले समय में होगा। हो सकता है कि अलग-अलग क्षेत्रों में दर्शकों के हिसाब से छोटे बदलाव किए गए हों।
मजबूत स्टार कास्ट और मर्डर मिस्ट्री
फिल्म की स्टारकास्ट बेहद दमदार है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह और रंजीत जैसे बड़े चेहरे एक साथ नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर आधारित है, जहां एक रहस्यमयी मर्डर हो जाता है और फिर शुरू होती है कॉमेडी और सस्पेंस से भरी मजेदार जर्नी। यानी दर्शकों को हंसी के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिल भी देखने को मिलेगा।
फिल्म की खासियत और रनटाइम
इस की लंबाई करीब 2 घंटे 43 मिनट है, जो सीरीज की पिछली फिल्मों से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन मेकर्स का दावा है कि इस बार मनोरंजन का डोज भी दोगुना होगा। फिल्म में कुल 24 कलाकार हैं, जिससे कहानी और ज्यादा मजेदार हो जाती है। इतने सारे किरदार एक साथ होने से मस्ती और कंफ्यूजन का डबल डोज मिलना तय है। इसके साथ ही फिल्म में हाई क्वालिटी VFX का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे एक ग्रैंड लुक मिलेगा।