Badaun murder case: मंगलवार की सुबह आमगांव गांव में एक खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव के बाहर झाड़ियों के बीच एक युवक की सिर कटी लाश मिली। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनोज पटेल के रूप में हुई, जो गांव का ही रहने वाला था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले युवक अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहा था, जिसके बाद किसी बात पर कहासुनी हुई और फिर यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई। परिजनों की शिकायत पर गांव के ही दो युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच तेज़ी से जारी है।
झाड़ियों में मिला सिर कटा शव, मौके पर मची अफरा-तफरी
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र Badaun के आमगांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय झाड़ियों में एक युवक की सिर कटी लाश देखी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की घेराबंदी कर शव को कब्जे में लिया गया। मृतक की पहचान मनोज पटेल पुत्र चिरौंजीलाल के रूप में की गई। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया ताकि सुराग जुटाए जा सकें। शव के पास शराब की खाली बोतलें और प्लास्टिक के गिलास भी बरामद हुए हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि वारदात से पहले शराब पार्टी हुई थी।
पिता की तहरीर पर दो नामजद, हत्या में शामिल होने का शक
मनोज के पिता चिरौंजीलाल ने Badaun पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही दो युवकों — रवि और दीपक — पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सोमवार देर रात तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी, उसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई और फिर मारपीट में बेटे की जान ले ली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।
एसएसपी का बयान, “कातिल जल्द होंगे गिरफ्तार”
Badaun एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह एक सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है। अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की गर्दन काटकर हत्या की है। केस दर्ज कर लिया गया है और तीन विशेष टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। हम बहुत जल्द इस केस को सुलझा लेंगे।” पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें मोबाइल कॉल डिटेल, घटनास्थल की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान शामिल हैं।