Miss World 2025 : 31 मई को तेलंगाना के हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित 72वें मिस वर्ल्ड 2025 के भव्य फाइनल समारोह में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्होंने दुनियाभर की 108 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी। ओपल को मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।
ओपल सुचाता चुआंगसरी ने फाइनल मुकाबले में इथियोपिया की हैसेट डेरेजे, पोलैंड की माजा क्लाजदा और मार्टीनिक की ऑरली जोआचिम जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा। इथियोपिया की हैसेट डेरेजे को फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिला, वहीं पोलैंड की माजा क्लाजदा सेकेंड रनर-अप और मार्टीनिक की ऑरली जोआचिम तीसरे स्थान पर रहीं।
ओपल सुचाता चुआंगसरी कौन हैं?
फुकेत में जन्मीं और पली-बढ़ीं ओपल सुचाता न केवल एक मॉडल हैं, बल्कि इंटरनेशनल रिलेशंस की छात्रा भी हैं। उनके नाम पहले से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिताओं की उपलब्धियां हैं। वे पहले भी मैक्सिको सिटी में आयोजित इंटरनेशनल मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं, जहां उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 का ताज भी अपने नाम किया।
इस साल मिस वर्ल्ड में भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता ने हिस्सा लिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के टॉप 20 में जगह बनाई, लेकिन टॉप 8 में जगह बनाने से चूक गईं। 72वें मिस वर्ल्ड के निर्णायक पैनल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी शामिल थे, जिन्हें ‘मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से नवाजा गया। इसके अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, अभिनेता राणा दग्गुबाती, नम्रता शिरोडकर और चिरंजीवी भी इस भव्य समारोह में मौजूद रहे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! 1 जून से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी हुई कटौती…
इस भव्य आयोजन ने ना केवल सुंदरता का जश्न मनाया, बल्कि विश्व के विभिन्न देशों की संस्कृति, प्रतिभा और सह-अस्तित्व का संदेश भी फैलाया। मिस वर्ल्ड 2025 की इस जीत के साथ ओपल सुचाता चुआंगसरी ने अपनी अलग पहचान बनाई है और थाईलैंड का नाम विश्व स्तर पर गर्व के साथ चमकाया है।