International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के लिए प्रदेश सरकार 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाने जा रही है। इस दौरान जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव के स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें सामूहिक योग अभ्यास, सेमिनार, कार्यशालाएं, भाषण और निबंध प्रतियोगिता, रंगोली और स्लोगन जैसी कई रोचक गतिविधियां शामिल होंगी।
5000 योग ट्रेनर करेंगे योग का प्रचार
आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने जानकारी दी कि योग सप्ताह को सफल बनाने के लिए 5000 प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक तैयार किए गए हैं। ये ट्रेनर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लोगों को योग सिखाएंगे। इसके अलावा आयुष कॉलेजों के प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षकों की टीमें भी बनाई गई हैं, जो कॉलेजों और अन्य संस्थानों में योग से जुड़े कार्यक्रम कराएंगी।
4075 जगहों पर होगा सामूहिक योग
21 जून को प्रदेश के 4075 स्थानों पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास होगा। मंडल मुख्यालयों वाले जिलों में 3-3 योग पार्क, और अन्य जिलों में 2-2 योग पार्क बनाए जा रहे हैं। इन पार्कों को नगर विकास विभाग के सहयोग से विकसित किया जाएगा। स्थानीय पालिकाओं और पंचायतों की भी इसमें मदद ली जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।
योग और पर्यावरण साथ-साथ
इसके दौरान प्राकृतिक जगहों पर योग करवाने के साथ-साथ वृक्षारोपण और सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। इसका मकसद योग को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है और लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना है।
योगाभ्यास की फोटो अपलोड करें
योग सप्ताह के आखिरी दिन यानी 21 जून को इनाम और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन होगा। साथ ही लोगों को भारत सरकार के mygov पोर्टल पर अपनी योग करते हुए तस्वीरें अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हर अस्पताल में होगा योग
इस बार सिर्फ आयुष अस्पताल ही नहीं, बल्कि एलोपैथिक अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी योग सत्र कराए जाएंगे। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं और इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
राजभवन में भी शुरू हुआ योग सत्र
राजभवन में 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए 11 जून से विशेष योग अभ्यास सत्र शुरू हो गया है। इस साल की थीम है – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। रोज़ सुबह 7 बजे से 20 जून तक योग सत्र होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। पहले दिन करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्र, संस्थाओं के सदस्य और अधिकारी शामिल रहे।