Lakhimpur Kheri news: लखीमपुर खीरी से जुड़ी सीमा पर पुलिस, कस्टम और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। नेपाल से भारत लाए जा रहे सेक्स टॉय की खेप पकड़ी गई है जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। बोलेरो गाड़ी से लाए जा रहे इस प्रतिबंधित माल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि मुख्य सरगना विजय सिंह राना और उसका सहयोगी फरार हैं। पकड़े गए आइटम चीन निर्मित बताए जा रहे हैं जिन्हें दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में भेजे जाने की तैयारी थी। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर गौरीफंटा थाना क्षेत्र के सूड़ा गांव में की गई, जहां से भारी मात्रा में माल जब्त किया गया।
गाड़ी में छिपाकर लाया गया था माल
गौरीफंटा थाना पुलिस Lakhimpur के अनुसार, बॉर्डर से जुड़ते सूड़ा घाट से ग्राम सूड़ा जाने वाले रास्ते पर एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को रोका गया, जिसमें 72 पीले प्लास्टिक के बोरे मिले। हर बोरे में पैक की गई कागज की पेटियों में सेक्स टॉय यानी कृत्रिम अंग छिपाकर रखे गए थे। इसके बाद ग्राम सूड़ा में छापेमारी के दौरान और 62 बोरे बरामद हुए, जिससे कुल संख्या 134 पहुंच गई। इन बोरों में करीब 20,100 सेक्स टॉय पाए गए हैं।
गिरफ्तार तस्कर बोले- नेपाल से आई थी खेप
Lakhimpur पुलिस ने मौके से नईम खान (45) और अनिल अहमद (34) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य सरगना विजय सिंह राना और उसका सहयोगी सानू सिद्दीकी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरा माल नेपाल से तस्करी कर भारत लाया गया था और इसे दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और अन्य महानगरों में सप्लाई किया जाना था। माल की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ एक लाख रुपये आंकी गई है।
कस्टम को सौंपा गया जब्त माल
Lakhimpur सीओ पलिया यादवेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापा मारा। गोदाम की तलाशी लेने पर 2100 पैकेट बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीओ ने यह भी बताया कि तस्करी किया गया सामान चीन निर्मित है, जिसे गांव के रास्ते भारत लाया गया था। बरामद सामग्री को नियमानुसार कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
सरगना की तलाश तेज, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की आशंका
मुख्य सरगना विजय सिंह राना और उसका सहयोगी सानू सिद्दीकी फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है और इन दोनों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। प्राथमिक जांच में अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ी आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और जल्द ही फरार तस्करों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।