Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में सारा, आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। बुधवार, 4 जून को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सारा ने अपने जवाबों से सभी का दिल जीत लिया खासकर जब उन्होंने अपने पिता सैफ अली खान और सौतेली मां करीना कपूर को अपना फेवरेट ‘पॉवर कपल’ बताया।
पापा और करीना पर क्या बोली सारा
इवेंट में एक पत्रकार ने सारा से पूछा, “ऐसा कौन सा कपल है, जिसमें प्यार, सफलता और परफेक्शन हो?” इस पर सारा ने तुरंत सैफ और करीना का नाम लिया। उन्होंने कहा, “वो दोनों एक परफेक्ट पॉवर कपल हैं। उनकी केमिस्ट्री और प्रोफेशनल सक्सेस प्रेरणादायक है।” सारा की यह बात फैंस को खूब भाई, और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़े: Hina Khan Marriage: शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं हिना खान, ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर वायरल
सैफ अली खान और करीना कपूर ने 2012 में शादी की थी। सैफ का अमृता सिंह से तलाक के बाद करीना से उनकी मुलाकात हुई और दोनों प्यार में पड़ गए। आज इस जोड़े के दो बेटे, तैमूर और जहांगीर हैं और वे अपनी जिंदगी में खुशहाल हैं। सारा और करीना का रिश्ता भी खास है। सौतेली मां होने के बावजूद करीना सारा को बेटी की तरह मानती हैं और दोनों के बीच गहरी दोस्ती है।
सारा की अपकमिंग फिल्म
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा (Sara Ali Khan) और आदित्य के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और फातिमा सना शेख भी अहम किरदारों में हैं। 20 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म शहरी रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाएगी। ट्रेलर ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है और सारा की अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है।