Gemini Live : सैमसंग जल्द ही अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को लॉन्च कर सकता है। इन अपकमिंग डिवाइसेज़ में गूगल के लेटेस्ट Gemini Live फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि Gemini Live का नया फीचर यूजर्स को अपने फोल्डेबल फोन से रियल-टाइम में बातचीत करने की सुविधा देगा, यानी वे फोन से सीधे संवाद कर सकेंगे। इस इंटरएक्टिव AI फीचर की घोषणा हाल ही में Google I/O 2025 के दौरान की गई थी। इसके अलावा यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स में कई और एडवांस्ड AI टूल्स भी देखने को मिलेंगे।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Samsung के ये दोनों फोल्डेबल फोन Gemini Live के एक्सक्लूसिव फीचर्स से लैस होंगे। एक X यूज़र ‘PandaFlashPro’ के अनुसार, सैमसंग फिर से अपने फोल्डेबल डिवाइसेज़ में गूगल Gemini के नए इनोवेटिव AI फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इन फीचर्स से जुड़े डिटेल्स को आगामी Unpacked इवेंट में सार्वजनिक कर सकती है।
Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 में धमाकेदार AI फीचर्स
हालांकि टिप्स्टर ने गूगल Gemini के सभी नए फीचर्स की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 में मल्टीमॉडल AI सपोर्ट मिलेगा। ये AI टूल्स इमेज, डॉक्युमेंट्स और यूट्यूब वीडियो के साथ इंटेलिजेंट इंटरैक्शन की सुविधा देंगे, जैसा कि साल की शुरुआत में आए Galaxy S25 सीरीज़ में भी देखा गया था। इसके अलावा, कैमरा सेगमेंट में भी Galaxy Z Fold 7 को बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। यह पहला फोल्डेबल डिवाइस होगा जिसमें 200MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : रिटायर दरोगा ने की अश्लील हरकत, गाल चूमे, कपड़े फाड़े, मारपीट कर…
साथ ही, इसमें प्रो-विजुअल इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे ली गई तस्वीरों की क्वालिटी को AI की मदद से और बेहतर बनाया जा सकेगा। डिज़ाइन की बात करें तो इन फोन्स में अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) का उपयोग होगा, जिससे ये डिवाइसेज़ और भी पतले होंगे — सिर्फ 4mm मोटाई के साथ। नए हिंज मैकेनिज़्म के साथ ये फोन बेहतर फोल्डिंग अनुभव देंगे और डस्ट-प्रोटेक्टिव ब्रश जैसी नई तकनीक भी शामिल की जा सकती है। साथ ही, सैमसंग अपने इस इवेंट में अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ की झलक भी दिखा सकता है।