लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने कुछ दिन पहले अपने बचपन की दोस्त वंशिका के साथ लखनऊ में एक समारोह के दौरान सगाई की थी। दोनों के सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। कुलदीप यादव सगाई के बाद इंग्लैंड दौर पर चले गए थे। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 जून को खेला जाना है। इसी बीच कुलदीप यादव ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं।
भारतीय टीम के क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपने बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। सगाई की रस्में लखनऊ में हुई थीं। हालांकि, कुलदीप और वंशिका की शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है। वंशिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और कानपुर में एलआईसी में कार्यरत हैं। कुलदीप यादव और वंशिका बचपन के दोस्त हैं। बचपन की ये दोस्ती धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और अब ये इन दोनों शादी करने का फैसला लिया है। इससे पहले कुलदीप ने कभी भी अपने पर्सनल लाइफ और वंशिका के बारे में कुछ भी नहीं बताया था। सगाई के बाद कुलदीप यादव इंग्लैंड के दौरे पर चले गए।
कुलदीप यादव ने सगाई के 12 दिन बाद बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने ं इंस्टाग्राम अकाउंट से सगाई की तस्वीरें डिलीट कर दी है। दरअसल, कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसे कुछ समय बाद ही उन्होंने हटा भी दिया। डिलिट की गई फोटोज में कुलदीप यादव ब्लैक सूट में काफी डैशिंग नजर आ रहे थे तो उनकी मंगेतर वाइट गाउन पहनी हुईं थीं। कुलदीप ने ये फोटोज इंस्टाग्राम से क्यों हटाईं, इस बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट लिखने के साथ ही कुलदीप यादव से प्रश्न भी कर रहे हैं। कुछ लोग तो लिख रहे हैं मामला गडबड़ है।
बता दें, इस समय कुलदीप यादव इंग्लैंड में हैं, जहां वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं। इसमें कुलदीप यादव का रोल काफी अहम होने वाला है। क्योंकि इस टीम में अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं। आर अश्विन के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी दौरे पर नहीं गए। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच से सन्यास ले लिया है। ऐसे में इस वक्त टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, बुमराह और सिराज ही हैं। इस सीरीज में कुलदीप का खास रोल होगा। अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने वाले चाइनामैन गेंदबाज ने मंगेतर की फोटोज डिलीट कर फैंस के सामने प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि हाल ही में कुलदीप यादव आईपीएल 2025 में हिस्सा लिया था। आईपीएल में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उनकी टीम सीजन में अच्छी शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंची, लेकिन कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा। कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरे सीजन में 14 मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं। वह वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। कुलदीप ने अपने बॉलिंग के दम पर भारत को कई मैच भी जितवाए हैं।