Special Trains for Mudiya Mela in Mathura: मथुरा। मुड़िया पूनो मेले के चलते हर दिन हजारों श्रद्धालु ट्रेन से मथुरा जंक्शन पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 13 ट्रेनों को आगे तक बढ़ा दिया है और 10 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा भीड़ आगरा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में देखने को मिल रही है।l रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मथुरा में चल रहे मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ (रेलवे पुलिस), जीआरपी (राज्य पुलिस) और वाणिज्य विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। सोमवार को खासतौर पर आगरा से आने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई थीं।
कई शहरों से पहुंच रही है भीड़
रेलवे ने सोमवार को झांसी की ओर 4 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इसके अलावा, एक ट्रेन अलवर और एक कासगंज के लिए चलाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार कौशिक ने बताया कि स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
कुछ ट्रेनों को मिला मथुरा में अस्थायी ठहराव
रेल प्रशासन ने मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 5 से 12 फरवरी तक कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट पर दो मिनट के लिए रोकने का फैसला लिया है। इनमें ट्रेन संख्या 12652 निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस, 12708 निजामुद्दीन-तिरुपति, 1264 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी और 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें अप और डाउन दोनों दिशाओं में मथुरा जंक्शन पर रुकेंगी। रेलवे का कहना है कि मेला खत्म होने तक अतिरिक्त ट्रेनों और स्टॉपेज के जरिए यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मथुरा जंक्शन पर पुलिस और रेलवे स्टाफ मिलकर व्यवस्था संभाल रहे हैं ताकि मेले में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।
सुरक्षा और सुविधाओं के कड़े इंतजाम
भीड़ को संभालने के लिए मथुरा जंक्शन पर हर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही, रेलवे की वाणिज्य टीम भी टिकट चेकिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रख रही है।