Dipika Kakar : टीवी की दुनिया की जानी-मानी और लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से गुजरी हैं। उन्हें लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। फिलहाल दीपिका अपने घर पर हैं और रिकवरी के साथ-साथ आगे का इलाज भी लगातार जारी है। वे समय-समय पर डॉक्टरों से अपनी सेहत को लेकर जरूरी जांच और फॉलोअप कर रही हैं।
इस बीच बीती शाम दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर फैंस से बातचीत की और उनकी चिंताओं का जवाब भी दिया। लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या वे जल्द टीवी पर वापसी करेंगी?
क्या दीपिका कक्कड़ टीवी पर दोबारा आएंगी नजर ?
इस सवाल पर दीपिका ने मुस्कराते हुए कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगेगा दोबारा काम पर लौटना! मैंने इस बारे में अपने डॉक्टर्स से भी पूछा है कि मैं कब से फिर से काम शुरू कर सकती हूं। असल में मेरा प्लान यही था कि जब रुहान (उनका बेटा) की फीडिंग खत्म होगी, तब मैं दोबारा वापसी की सोचूंगी। फिट होकर फिर से सेट पर लौटने की तैयारी थी, लेकिन ये सब इतनी जल्दी और इस तरीके से होगा, किसी ने नहीं सोचा था।”
दीपिका ने आगे कहा कि इस वक्त उनकी सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “अभी मेरी बॉडी को टारगेट थेरेपी दी जा रही है, जिसे उसे धीरे-धीरे एक्सेप्ट करना है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं उस ‘न्यू नॉर्मल’ को अपनाकर दोबारा हर चीज कर पाऊंगी।”
शोएब इब्राहिम ने दी पत्नी की हेल्थ अपडेट
दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम पहले ही एक व्लॉग में उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने बताया था कि दीपिका को जो लिवर ट्यूमर हुआ था, वह काफी ज्यादा अग्रेसिव था और इसके दोबारा लौटने की संभावना भी अधिक है। शोएब ने कहा था, “हम सोच रहे थे कि सर्जरी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन असल में अभी लंबा सफर तय करना है।”
उन्होंने यह भी बताया था कि दीपिका को वेट ट्रेनिंग, योगा में स्ट्रेचिंग, ऑइली फूड और बाहर के खाने से परहेज़ करने की सख्त हिदायत दी गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि दीपिका की लेटेस्ट बॉडी स्कैन रिपोर्ट्स में कैंसर सेल्स नजर नहीं आए हैं, लेकिन बायोप्सी से यह सामने आया है कि ट्यूमर जितना सोचा गया था, उससे कहीं ज्यादा तेज़ी से बढ़ने वाला था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिर जेवर घोटाला, 43 लाख के असली जेवर निकालकर रख दिए नकली
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के पहले सीज़न में देखा गया था। यह शो उनका पांच साल बाद टीवी पर कमबैक था, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। अब फैंस को उम्मीद है कि दीपिका जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से छोटे पर्दे पर अपनी धमाकेदार वापसी करेंगी।