Bharat band Strike on 9 July: अगर आज आप को बैंक, पोस्ट ऑफिस या बीमा से जुड़ा कोई जरूरी काम करने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बुधवार, 9 जुलाई को देशभर में बैंकों और कई सरकारी दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा। बीमा कंपनियों और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी इस दिन काम पर नहीं आएंगे। दरअसल, 9 जुलाई को देशभर के करीब 30 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
क्यों हो रही है हड़ताल?
ये हड़ताल सरकार की कुछ नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है। कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है और कॉरपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले फैसले ले रही है। यूनियनों ने कहा है कि सरकार उनकी 17 मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही, इसलिए उन्हें हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा है।
कौन-कौन सी यूनियनें शामिल हैं?
इस हड़ताल में देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों और उनके साथ जुड़े संगठन शामिल हैं। इनमें AITUC, HMS, CITU, INTUC, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF और UTUC जैसे संगठन शामिल हैं। साथ ही बैंकिंग सेक्टर से अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ (BEFI) और बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ भी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा बीमा, कोल माइनिंग, पोस्टल, स्टेट ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे।
किन-किन सेक्टरों पर पड़ेगा असर?
9 जुलाई को कई अहम सेक्टरों में कामकाज ठप रहेगा। इनमें शामिल हैं।
बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर
बीमा कंपनियां
पोस्ट ऑफिस
कोयला खदान और फैक्ट्रियां
स्टेट ट्रांसपोर्ट (राज्य परिवहन सेवाएं)
पब्लिक सेक्टर कंपनियां
इस हड़ताल के चलते बैंक में कैश निकासी, चेक क्लियरेंस और ग्राहक सेवा जैसी चीजों में परेशानी होगी। बीमा कंपनियों के दफ्तर भी बंद रहेंगे, जिससे पॉलिसी से जुड़े काम अटक सकते हैं।
क्या-क्या खुले रहेंगे?
हालांकि जरूरी सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मार्केट खुले रहेंगे। निजी दफ्तर, मॉल और बाजार भी सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं तो राहत की बात है कि ये सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी।
क्या करें?
अगर आपको बैंक से पैसे निकालने, चेक जमा करने या कोई जरूरी फॉर्म भरने का काम करना है तो उसे 9 जुलाई से पहले पूरा कर लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।