Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 जुलाई को जब मेकर्स ने फिल्म का पहला टीज़र जारी किया, तो इसमें भगवान राम और रावण की झलक दिखाते हुए रणबीर कपूर और यश पहली बार अपने किरदारों में नजर आए। यह फिल्म दो भागों में रिलीज़ की जाएगी — पहले भाग की लागत लगभग 835 करोड़ रुपये और दूसरे की करीब 700 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मेगा बजट प्रोजेक्ट का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जबकि इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं नमित मल्होत्रा, जिनका प्राइम फोकस स्टूडियो इस फिल्म के निर्माण में लगा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि ‘रामायण’ ने केवल अपनी पहली झलक से ही मेकर्स को हजार करोड़ रुपये से अधिक का फायदा पहुंचाया है। आइए जानते हैं कैसे?
पहली झलक से ही फिल्म ने मचाया तहलका
जैसे ही ‘रामायण’ का टीज़र सामने आया, प्राइम फोकस स्टूडियो को इसका सीधा फायदा शेयर बाज़ार में देखने को मिला। फिल्म की झलक जारी होने के बाद स्टूडियो की मार्केट वैल्यू में ज़बरदस्त उछाल आया। प्राइम फोकस, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है, को उस समय बड़ा मुनाफा हुआ जब कंपनी के बोर्ड ने 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके चलते कंपनी के शेयर की कीमतों में लगभग 30% की वृद्धि हुई। 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये पर जा पहुंची।
दो दिन में 1000 करोड़ से ज्यादा की बढ़त
3 जुलाई को टीज़र रिलीज़ होने के बाद, शेयरों में और तेजी देखने को मिली। प्राइम फोकस के शेयर 176 रुपये तक पहुंच गए, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,638 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,641 करोड़ रुपये तक चला गया। यानि सिर्फ दो दिनों में कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बाज़ार पूंजी में बढ़ोतरी मिली। अंततः शेयर 169 रुपये पर स्थिर हुआ और कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,200 करोड़ रुपये पर ठहरा।
यह भी पढ़ें : चूरू के रतनगढ़ में जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, खेतों में मिला…
रणबीर कपूर भी बनने जा रहे हैं इनवेस्टर
रामायण में भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर भी इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस प्राइम फोकस में निवेश करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदेंगे। हालांकि उन्होंने ये शेयर किस कीमत पर खरीदने वाले हैं, यह साफ नहीं है, लेकिन मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से यह निवेश लगभग 20 करोड़ रुपये का हो सकता है।
फिल्म से जुड़ी खास जानकारियां
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही महाकाव्य फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा। इसका पहला भाग 2026 की दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगा, जबकि दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ किया जाएगा। इस भव्य परियोजना की स्टारकास्ट बेहद प्रभावशाली है — रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी, यश रावण की भूमिका में दिखेंगे, रवि दुबे लक्ष्मण का पात्र निभा रहे हैं और सनी देओल हनुमान के रूप में दर्शकों को नजर आएंगे। फिल्म की विशालता, तकनीकी उत्कृष्टता और इसकी स्टारकास्ट के चलते इसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है।