Rishi Sunak Joins Goldman Sachs: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक बार फिर अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के साथ नई शुरुआत की है। उन्हें कंपनी में वरिष्ठ सलाहकार (Senior Advisor) बनाया गया है। इसकी जानकारी गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में दी। डेविड सोलोमन के मुताबिक, ऋषि सुनक अब कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर दुनियाभर के ग्राहकों को सलाह देंगे। वे खास तौर पर आर्थिक हालात और भू-राजनीतिक (Geopolitical) मुद्दों पर अपनी समझ और अनुभव साझा करेंगे।
राजनीति से पहले भी गोल्डमैन में कर चुके हैं काम
ऋषि सुनक का गोल्डमैन सैक्स से पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने साल 2000 में इस कंपनी में समर इंटर्न के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2001 से 2004 तक वे वहां एनालिस्ट (विश्लेषक) के रूप में काम करते रहे। बाद में उन्होंने एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म भी शुरू की, जो दुनियाभर की कंपनियों में निवेश और रणनीतिक सलाह देने का काम करती थी।
सुनक का राजनीतिक सफर
राजनीति में ऋषि सुनक ने 2015 में एंट्री ली, जब वे सांसद चुने गए। इसके बाद उन्होंने फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री के तौर पर काम किया। बाद में अक्टूबर 2022 में वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने और जुलाई 2024 तक इस पद पर रहे। हालांकि, 2024 के आम चुनावों में कंजरवेटिव पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, फिर भी ऋषि सुनक अभी भी उत्तरी इंग्लैंड के रिचमंड और नॉर्थएलर्टन क्षेत्र से सांसद बने हुए हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के समय ही कहा था कि हार या जीत से फर्क नहीं पड़ता, वे संसद का कार्यकाल पूरा करेंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी?
गोल्डमैन सैक्स में सीनियर एडवाइजर की औसत सैलरी करीब 1,70,000 डॉलर यानी करीब 1.7 करोड़ रुपये सालाना होती है। यह आम तौर पर 1,36,000 डॉलर से 2,20,000 डॉलर तक हो सकती है। हालांकि, ऋषि सुनक जैसे बड़े व्यक्तित्व को कंपनी क्या वेतन दे रही है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ब्रिटेन के राजनीतिक हालात
फिलहाल ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर प्रधानमंत्री हैं। वे 2029 के मध्य तक अगले आम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। तब तक ऋषि सुनक संसद में विपक्ष के सांसद के रूप में काम करते रहेंगे।