Special Screening of Tanvi The Great at Rashtrapati Bhavan: मशहूर अभिनेता और निर्माता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म अभी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जहां इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब खबर आई है कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस फिल्म को देखने जा रही हैं। उनके लिए राष्ट्रपति भवन में एक खास स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जिसमें वे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का आनंद लेंगी।
अनुपम खेर ने जताई खुशी
फिल्म से जुड़े लोगों के लिए यह बहुत सम्मान की बात है। खुद अनुपम खेर ने इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात है कि देश की महामहिम राष्ट्रपति मेरी फिल्म देखेंगी। यह फिल्म भारतीय सेना के साहस और ऑटिज्म से जूझ रही एक बच्ची की प्रेरणादायक कहानी है। हम उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब राष्ट्रपति इस फिल्म को देखेंगी।”
पहले अक्षय कुमार भी कर चुके तारीफ
इससे पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह मूवी उन्हें बहुत इमोशनल कर गई। अक्षय कुमार ने अनुपम खेर की फिल्म की जमकर तारीफ की थी और इसे बेहद शानदार बताया था।
फिल्म की कहानी क्या है?
‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑटिज्म नाम की बीमारी से जूझ रही है। इस बीमारी के बावजूद वह मुश्किल हालातों से लड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती है। फिल्म में भारतीय सेना के जज्बे और इंसानियत को भी खूबसूरती से दिखाया गया है। इस कहानी के जरिए यह संदेश दिया गया है कि हर इंसान में कुछ खासियत होती है, बस उसे पहचानने और मौका देने की जरूरत होती है।
कब होगी रिलीज?
‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।