Upcoming 7-Seater Cars in India: नई तकनीक, शानदार लुक और लंबी रेंज के साथ भारतीय बाजार में जल्द उतरेंगी कई दमदार 7 सीटर गाड़ियां। एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को मिलेगा शानदार विकल्प। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आने वाले महीनों में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई 7 सीटर गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं। खास बात ये है कि इनमें इलेक्ट्रिक वर्जन से लेकर लग्जरी एमपीवी और एसयूवी तक शामिल हैं। एमजी, किआ, रेनो और महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने-अपने सेगमेंट में शानदार कारें पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
किआ कैरेन्स क्लाविस ईवी
किआ इंडिया 15 जुलाई को अपनी नई इलेक्ट्रिक फैमिली कार कैरेन्स क्लाविस ईवी (Kia Carens Clavis EV) को लॉन्च करने जा रही है। यह कार 42kWh से 51.4kWh तक की बैटरी ऑप्शन में आएगी और एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 490 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह गाड़ी कैरेन्स सीरीज की बाकी कारों की तरह ही आकर्षक होगी।
एमजी मेजेस्टर (MG Majestor)
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया इस साल के फेस्टिव सीजन में अपनी फुलसाइज एसयूवी एमजी मेजेस्टर लॉन्च करेगी। इस गाड़ी में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 218 बीएचपी की पावर देगा। 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और प्रीमियम फीचर्स के साथ यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर दे सकती है।
रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट
रेनो इंडिया जल्द ही अपनी बजट फ्रेंडली 7 सीटर एमपीवी ट्राइबर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसमें नए कॉस्मेटिक अपडेट्स और कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। जो ग्राहक सस्ती और दमदार फैमिली कार की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प बन सकती है।
एमजी एम9 (MG M9)
एमजी मोटर इस महीने एक और प्रीमियम कार एमजी एम9 पेश करने जा रही है, जिसे कंपनी प्रेजिडेंशियल लिमोज़ीन के नाम से प्रमोट कर रही है। इसमें 90kWh की एनएमसी बैटरी होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 548 किलोमीटर तक चलेगी। यह गाड़ी किआ कार्निवल लिमोजीन और टोयोटा वेलफायर को कड़ी टक्कर दे सकती है।
महिंद्रा एक्सईवी 7ई (Mahindra XEV 7e)
महिंद्रा एंड महिंद्रा इस स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 7ई को पेश कर सकती है। यह एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है, जो 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। माना जा रहा है कि यह कार भी पावरफुल बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ बाजार में लॉन्च होगी।