Farrukhabad electricity crisis: जिले के गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब निसाई गांव के दर्जनों ग्रामीण, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, शनिवार को बिजली न मिलने से नाराज होकर उपकेंद्र पर जा पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने वहां मौजूद जेई समेत बिजलीकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि Farrukhabad पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है और पुलिस ने 45 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों पर भ्रष्टाचार और महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है, जिससे मामला और उलझ गया है।
महिलाओं के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने किया उपकेंद्र पर हमला
शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे निसाई गांव के प्रधान पति कुछ युवकों और लगभग 30 महिलाओं के साथ गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। जेई विनोद यादव की तहरीर के अनुसार, ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक हमला बोल दिया और बिजली कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उपकेंद्र में बिजली बिल वसूली के लिए रखे गए 15 हजार रुपये भी निकाल लिए गए और उन्हें घूस मांगने का झूठा वीडियो बनाने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, लोग वहां रखी लॉग शीट और अन्य सरकारी अभिलेखों को भी फाड़कर नुकसान पहुंचाने लगे। जेई का दावा है कि एसएसओ से महिलाओं द्वारा थप्पड़ भी मरवाया गया।
ग्रामीणों के भी आरोप, बोले—महिलाओं से की अभद्रता
दूसरी ओर, निसाई गांव के ग्रामीणों ने भी पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि गांव में कई दिनों से बिजली नहीं आ रही थी, जिससे परेशान होकर वे समस्या की जानकारी लेने उपकेंद्र पर गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि उपकेंद्र पर मौजूद बिजलीकर्मियों ने समस्या का समाधान बताने के बजाय महिलाओं से अभद्रता की और अपशब्द कहे, जिससे माहौल बिगड़ गया। इस पर आक्रोशित होकर महिलाएं और युवक जवाब देने लगे, जिससे कहासुनी और फिर मारपीट की स्थिति बन गई।
पुलिस की प्रतिक्रिया: दोनों पक्षों की तहरीर, जांच जारी
Farrukhabad मोहम्दाबाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि निसाई गांव के लोग बिजली न मिलने से नाराज थे और उपकेंद्र पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कर्मचारियों ने रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की बात कही, जिससे विवाद बढ़ गया। जेई की तहरीर पर 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, ग्रामीणों की ओर से दी गई तहरीर भी संज्ञान में है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।