Superman Box Office : जेम्स गन के निर्देशन में बनी और डेविड कोरेन्सवेट द्वारा निभाए गए सुपरमैन की नई फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 11 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई यह बहुप्रतीक्षित फिल्म डीसी स्टूडियोज की एक नई शुरुआत मानी जा रही है।
बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले पांच दिनों में ग्लोबली 233 मिलियन डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) की शानदार कमाई की है। यह आंकड़ा न सिर्फ 2013 में आई ‘मैन ऑफ स्टील’ से बेहतर है, बल्कि डीसी यूनिवर्स की फिल्मों में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बन गया है।
भारत में भी सुपरमैन की पकड़ मजबूत
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ‘सुपरमैन’ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले पांच दिनों में फिल्म ने कुल 31.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.50 करोड़ रुपये, रविवार को 9.25 करोड़ रुपये, सोमवार को 2.60 करोड़ रुपये और मंगलवार को लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई की।
यह भी पढ़ें : Kanpur सीएमओ विवाद में बड़ा मोड़, डॉ. उदयनाथ की तैनाती रद्द…
फिल्म को यू/ए 13+ सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने सुपरमैन और लोइस लेन के बीच का 33 सेकंड का किस सीन हटा दिया। इस कट को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने CBFC की “डबल स्टैंडर्ड” नीति को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।