SP MP Iqra Hasan News: सपा सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत की अध्यक्षा शमा परवीन के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में एडीएम संतोष बहादुर सिंह पर कार्रवाई की मांग ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। इकरा हसन का कहना है कि यह घटना 1 जुलाई को हुई, जब वे जनसमस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं। सांसद के अनुसार, अधिकारी ने न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि उन्हें कार्यालय से बाहर निकालने की भी कोशिश की। इस मामले में उन्होंने प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एडीएम के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं, हालांकि संतोष बहादुर सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
सांसद ने उठाई कार्रवाई की मांग
कैराना से SP MP Iqra Hasan ने साफ शब्दों में कहा कि ADM संतोष बहादुर सिंह का व्यवहार न सिर्फ जनप्रतिनिधियों के प्रति अपमानजनक है, बल्कि महिलाओं के साथ संवेदनहीनता भी दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत पद से हटाया जाए और प्रशिक्षण देकर ही किसी नए जिले में भेजा जाए। इकरा ने सवाल उठाया कि जब महिला सांसद के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता के साथ ये अधिकारी कैसा व्यवहार करते होंगे?
महिला सशक्तिकरण पर खड़ा किया सवाल
SP MP Iqra Hasan ने भाजपा सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण और 33% आरक्षण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है। सांसद ने स्पष्ट कहा कि ऐसी बदतमीजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि महिलाएं अब अपने हक के लिए आवाज़ उठाएंगी और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो यह मुद्दा और बड़ा हो सकता है।
जांच के आदेश, ADM का इनकार
घटना के बाद SP MP Iqra Hasan की शिकायत पर प्रशासन ने जांच के आदेश तो दे दिए हैं, लेकिन एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने किसी भी तरह के दुर्व्यवहार से इनकार करते हुए कहा है कि पूरे मामले को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
अब निगाहें इस बात पर हैं कि जांच में क्या सामने आता है और सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।