Spectrum Mall dispute: नोएडा के सेक्टर-75 स्थित Spectrum Mall में एक थाई नागरिक व्यापारी के साथ कथित उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि मॉल प्रबंधन ने पांच महीने से उन्हें लगातार परेशान किया, बेटी से मारपीट की और झूठे आरोपों में जेल तक भिजवा दिया। जब बात हद से बढ़ गई तो पीड़ित ने दिल्ली स्थित थाई रॉयल एंबेसी से संपर्क किया। एंबेसी के हस्तक्षेप के बाद नोएडा पुलिस ने मॉल मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में आ गया है। पीड़ित नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल में ‘एथनिक’ नाम से तीन दुकानों का संचालन करता है।
मॉल में मेंटेनेंस चार्ज को लेकर शुरू हुआ विवाद
नोएडा सेक्टर-75 स्थित Spectrum Mall में थाई नागरिक बीते कुछ समय से ‘एथनिक’ नामक कपड़ों की दुकान चला रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मॉल प्रबंधन बीते पांच महीने से अनावश्यक मेंटेनेंस चार्ज वसूलने का दबाव बना रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो प्रबंधन ने उनकी तीनों दुकानों को जबरन बंद करवा दिया।
व्यापारी ने आरोप लगाया कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए और जानबूझकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यही नहीं, मॉल प्रबंधन की ओर से उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाकर पुलिस कार्रवाई करवाई गई।
थाई व्यापारी की बेटी के साथ की गई मारपीट
जब थाई व्यापारी विदेश—बैंकॉक में थे, उस दौरान उनकी बेटी मॉल पर मौजूद थी। आरोप है कि उस समय मॉल प्रबंधन के लोगों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और धमकाया। इस घटना के बाद परिवार काफी डरा हुआ था लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई समाधान न मिलने के कारण उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद की गुहार लगाई।
थाई एंबेसी के पत्र पर दर्ज हुआ केस
घटना के बाद व्यापारी ने दिल्ली स्थित थाई रॉयल एंबेसी से संपर्क किया। एंबेसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मॉल के प्रबंधक, संचालक समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है।
यह मामला केवल एक व्यापारी के उत्पीड़न का नहीं, बल्कि विदेशी नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान से भी जुड़ा है। एंबेसी के दखल के बाद यह मामला अब संवेदनशील हो गया है और प्रशासन पर निष्पक्ष जांच का दबाव है। पुलिस की कार्रवाई और अदालत की प्रक्रिया पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।