ललितपुर ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में कुछ दिन पहले बोरी में महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो लाश की पहचान रानी के रूप में हुई है। पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो हत्याकांड के राज का खुलासा है। रानी का मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी और लिवइन पार्टनर जगदीश ने किया था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने रानी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
क्या है पूरा मामला
ल्लितपुर के कमरई निवासी नरेंद्र रैकवार की शादी रानी के साथ हुई थी। नरेंद्र की दोस्ती जगदीश से थी। ऐसे में जगदीश अक्सर नरेंद्र के घर आता था। इसी दौरान जगदीश की दोस्ती नरेंद्र की पत्नी से हो गई। दोनों फोन पर बातें करने लगे और महज कुछ दिन के बाद दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। रानी दे दो बच्चे थे। रानी बच्चों और पति को छोड़कर जगदीश के साथ रहना चाहती थी। एक दिन मौका मिलते ही रानी जगदीश के साथ भाग गई। दोनों किराए के घर पर रहने लगे। दोनों खुद को पति-पत्नी बताते। तभी जगदीश की शादी उसके परिवारवालों ने तय कर दी। इसकी जानकारी रानी को हुई तो वह जगदीश से झगड़ा करने लगी।
फिर प्रेमी के पास पहुंची रानी
रानी इंस्ट्रग्राम चलाती थी। उसके हजारों फॉलोअर्स थे। प्रेमी से विवाद के बीच रानी की इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़के से मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। रानी अपने पहले प्रेमी को छोड़ दोस्त बने एक युवक के साथ रहने को चली गई थी। तभी रानी को अपने बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड की जानकारी हुई तो वह उसे छोड़कर 6 जुलाई 2025 को अपने प्रेमी के घर पर आ गई। प्रेमी ने रानी के साथ रहने से इंकार किया तो उसने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराए जानें की धमकी दी। जिसके कारण जगदीश रानी को लेकर कोतवाली सदर अंतर्गत शहर के मोहल्ला नईबस्ती में किराए के मकान में आ गया। लेकिन उन दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
गूगल से सीखा हत्या का तरीका
जगदीश ने रानी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके को सीखा। इसके बाद जगदीश बाजार से कीटनाशक दवा खरीदकर लाया। 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्डड्रिंक में कीटनाशक दवा मिलाकर रानी को पिला दी थी। जिससे रानी की मौत हो गई। रात के समय उसने रानी के शव के हाथ पैर बांधकर एक बोरी में रखा और शव को बाइक पर रखकर ग्राम चीरा के पास शहजाद नदी में फेंक आया था। इसके बाद आरोपी किराए का घर छोड़कर अपने पैतृक आवास पर परिवार के साथ रहने लगा। इसबीच जगदीश ने परिवारवालों को रानी के बारे में कुछ नहीं बताया। तभी ललितपुर पुलिस को एक महिला की लाश मिलती है और जांच के बाद पता चलता है कि शव रानी का है।
16 जुलाई को मिला था महिला का शव
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसतगुवां व मथुरा के मध्य शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में 16 जुलाई को बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था। शव की पहचान रानी रैकवार पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम करमई के रूप में हुई। मृतका के परिजनों के मुताबिक रानी जून 2024 में प्रेमी जगदीश निवासी ग्राम करमई के साथ प्रेम-प्रसंग में चली गई थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रानी को उसके ही प्रेमी जगदीश ने कीटनाशक दवा मिली कोल्डड्रिंक पिलाकर मौत के घाट उतारा था। आरोपी प्रेमी ने यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके सीखकर की थी हत्या। हत्या करने का कारण प्रेमिका द्वारा इंस्ट्राग्राम पर एक अन्य युवक से नजदीकी के चलते की गई थी।
रानी की हत्या यशवंत ने की
आरोपी जगदीश ने बताया कि रानी को मार डालने और शव को ठिकाने लगाने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने 8 जुलाई को रानी के फोन से रानी व उसके इंस्टाग्राम दोस्त की रील इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी थी। जिससे ऐसा प्रतीत हो कि रानी अपने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ है और रानी की पहचान हो जाए तो पुलिस को लगे कि रानी की हत्या यशवंत ने ही की है। रानी के शव को ठिकाने लगाने के बाद वह ग्राम करमई अपने गांव में आकर रहने लगा था। लेकिन उसके षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया।
ऐसे हुई शव की पहचान
जब बांध के भराव क्षेत्र में महिला का सड़ा गला बोरी में बंद शव मिला तो उसके हाथ पर आर जगदीश नाम गुदा था। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तब ग्राम करमई निवासी एक परिवार ने हाथ पर गुदे नाम के चलते शव की पहचान नरेंद्र की पत्नी रानी रैकवार के रूप में करने का दावा किया था। पहचान के दावे को पुख्ता करने के लिए रानी के पिता लल्लू रैकवार निवासी ग्राम कारीकंचनपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश जोकि दिल्ली में था को बुलाया था। लल्लू रैकवार ने भी शव की पहचान रानी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार कर घटना के रहस्य से पर्दा हटाया।