Birthday special:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का नाम उन कलाकारों में आता है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा दी। उनका जन्म 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था।
उन्होंने 1975 में फिल्म ‘निशांत’ से अपने करियर की शुरुआत की और तब से अब तक सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी फिल्म ‘कथा’ से जुड़ा एक अनोखा किस्सा, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
‘कथा’ में सिर्फ दो शर्ट पहनकर निभाया था किरदार
1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कथा’ में नसीरुद्दीन शाह ने राजाराम जोशी नाम के एक सीधे-सादे इंसान का रोल निभाया था। फिल्म की कहानी मुंबई की एक चॉल में रहने वाले लोगों की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में उनके साथ फारुख शेख और दीप्ति नवल ने भी शानदार अभिनय किया था।
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान सिर्फ दो सफेद शर्ट पहनी थीं। उनका मानना था कि उनके किरदार की सादगी और आम आदमी वाली छवि को दिखाने के लिए ये जरूरी था। इससे दर्शकों को यह भी नहीं पता चलता था कि उनके पास कितने कपड़े हैं, जो उनके किरदार के साथ पूरी तरह मेल खाता था।
फारुख शेख और दीप्ति नवल के साथ शानदार केमिस्ट्री
फिल्म में फारुख शेख ने एक चालाक और दिखावटी इंसान की भूमिका निभाई थी, जो नसीरुद्दीन शाह की प्रेमिका संध्या (दीप्ति नवल) को अपने जाल में फंसाकर भाग जाता है। वहीं नसीर का किरदार सीधा-सादा और भरोसेमंद था, जो दर्शकों को दिल से छू गया।
अभिनय से मिली अलग पहचान
नसीरुद्दीन शाह का अभिनय इतना सच्चा और सरल होता है कि दर्शक उनके किरदार से जुड़ जाते हैं। उन्होंने न सिर्फ ‘कथा’ बल्कि ‘पार’, ‘स्पर्श’, ‘आक्रोश’ और ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’ जैसी फिल्मों में भी गहरी छाप छोड़ी है।
नसीरुद्दीन शाह का निजी नजरिया
Naseeruddin Shah एक ऐसे कलाकार हैं जो आज भी फिल्मों के चयन में बहुत सोच-समझकर निर्णय लेते हैं। वे नए निर्देशकों के साथ काम करने को तैयार रहते हैं, चाहे फिल्म का बजट कुछ भी हो। खास बात ये है कि वे मोबाइल फोन नहीं रखते और ई-मेल के जरिए ही संवाद करते हैं।
Naseeruddin Shah जैसे कलाकार की सादगी और प्रतिबद्धता ही उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है। उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।