लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मिलने लगे है। मिशन 2027 को सक्सेसफुल बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्रह अमित शाह ने कमान अपने हाथों में थाम ली है। जल्द ही यूपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। योगी सरकार के मंत्रिमंडल में भी बड़ा फेरबदल होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ को नए मंत्री मिलने के साथ कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। चर्चा ऐसी भी है कि डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य यूपी बीजेपी के अगले चीफ हो सकते हैं। केशव मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रदेश को नया डिप्टी सीएम मिलने की चचाएं जोरों पर चल रही हैं।
यूपी में लगभग-लगभग सियासी बिगुल फुंक चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी भी अमित शाह के साथ 2027 के सियासी दंगल को फतह करने के लिए जुट गए हैं। इसी कड़ी में बीतेदिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली तलब किया गया था। गृहमंत्री अमित शाह से केशव मौर्य की मुलाकात हुई। बंद कमरे में दोनों ने 35 मिनट तक चर्चा की। इसके बाद दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दिल्ली पहुंचे और वह भी अमित शाह से मिले। शनिवार को अचानक फिर से दिल्ली के अंदर कैमरों की चहलकदमी बढ़ गई। एकाएक सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दिल्ली में लैंड करता है। सीएम योगी सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलते हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कयासों का बाजार गर्म हो जाता है।
जनकार बताते हैं कि सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम के अलावा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। दोनों के बीच काफी देर तक मुलाकात हुई। करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक हुई है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने आवास पर पहुंचे। फिर सीएम योगी का काफिला अमित शाह के घर पर पहुंचता है। गृहमंत्री और सीएम योगी के बीच मंथन होता है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष का नाम सामने आ सकता है।
इनसब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर पीएमओ इंडिया की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। पीएमओ इंडिया के एक्स हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के पल की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह से मिले और उनका आभार जताया।
वहीं प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बरेली में गृहमंत्री से मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद प्रदेश में संगठन और मंत्रिमंडल को लेकर गतिविधि तेज होने के कयास लग रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से नये प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का इंतजार हो रहा है। अब चर्चा है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय हो सकता है। इसके तत्काल बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की प्रक्रिया शु़रू होगी। इसमें वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव और अगले विधानसभा चुनाव के लिहाज से मंत्रिमंडल में विस्तार के सहारे बीजेपी जातीय समीकरण साधने का दांव चलेगी।