CM Yogi Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात की। यह बैठक करीब सवा घंटे तक चली, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी शाम को बैठक की।
जेपी नड्डा से सीएम योगी की खास भेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान योगी ने नड्डा को भगवा गमछा और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया। मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी साफ झलक रही है।
यह भी पढ़ें : हैदराबाद से जोधपुर अब हर दिन ट्रेन से सफर, जानिए…
बैठकों का क्या है उद्देश्य?
हालांकि इन बैठकों का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकातें उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा सत्र की रूपरेखा, संगठन के भीतर कार्यकर्ताओं की चिंताओं और विपक्ष के खिलाफ राजनीतिक रणनीति तैयार करने को लेकर अहम मानी जा रही हैं। इन बैठकों को लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के भीतर समन्वय मजबूत करने और आने वाले राजनीतिक समीकरणों को साधने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।