India Bans Apps and Websites for Spreading Obscene Content: सरकार ने अश्लीलता फैलाने वाले मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। उल्लू, ऑल्ट जैसे पॉपुलर ऐप्स समेत कुल 24 प्लेटफॉर्म अब देश में पूरी तरह बैन कर दिए गए हैं।
भारत सरकार ने इंटरनेट पर फैले अश्लील और अभद्र कंटेंट पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में चल रहे 24 मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स को तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। इनमें उल्लू (Ullu), ऑल्ट (ALTT), बिग शॉट्स (Big Shots), मूडएक्स (MoodX) जैसे कई लोकप्रिय नाम शामिल हैं।
क्यों उठाया गया ये कदम?
सरकार के मुताबिक, ये सभी ऐप्स और वेबसाइट्स ऐसा कंटेंट दिखा रहे थे जो भारतीय कानून और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है। इस कंटेंट को ‘सॉफ्ट पोर्न’ की श्रेणी में रखा गया है, जो अश्लीलता फैलाने का काम कर रहा था।
कौन-कौन से कानूनों का हुआ उल्लंघन?
सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश तीन अहम कानूनों के उल्लंघन के आधार पर दिया।
आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 और 67A: इंटरनेट पर अश्लील सामग्री दिखाने पर रोक लगाता है।
भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294: सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतों और गानों पर रोक लगाता है।
स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986: महिलाओं को गलत तरीके से दिखाने पर रोक लगाता है।
इन ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा प्रतिबंध
सरकार ने जिन 24 प्लेटफॉर्म्स को बैन किया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है।
ULLU, ALTT, Big Shots, Desiflix, MoodX, Kangan, Bull, Jalva, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul, NeonX VIP, Fugi, Mojflix, Triflicks, Boomex, Navarasa Lite, Gulab.
इन सभी पर अब भारत में किसी भी मोबाइल नेटवर्क या इंटरनेट सेवा के ज़रिए एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। सरकार ने Jio, Airtel, Vi जैसी सभी इंटरनेट कंपनियों को इन साइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
क्या है सरकार का मकसद?
सरकार का यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को ज़िम्मेदार बनाने और समाज में नैतिकता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है। इसका मकसद है कि ऑनलाइन कंटेंट साफ-सुथरा हो और बच्चों व युवाओं को गलत चीजों से दूर रखा जा सके।