लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में बड़ा चमत्कार हुआ। यहां के धपरी गांव में एक मुस्लिम परिवार रहता है। परिवार के लोग घर की दीवार बनाने के लिए नींव की खोदाई कर रहे थे। तभी अति प्राचीन शिवलिंग मिल गया। सावन में प्राचीन शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और कुछ ही देर में गांव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना को चमत्कार मान लोगों ने वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी। हर-हर महादेव का जयघोष होने लगा।
धपरी गांव में शनिवार की शाम स्थानीय अंसार अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल के लिए नींव की खोदाई करवा रहे थे। कुछ गहराई में मजदूरों को को एक आकृति नजर आई। जब आसपास की मिट्टी को हटाया गया तो शिवलिंग निकला। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई। लोग जुटे तो पूजा-पाठ भी शुरू हो गया। इधर, सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। एसडीएम अनुपम मिश्र ने फिलहाल शिवलिंग को पास के ही मंदिर में स्थापित करा दिया है। प्रशासन अब इस जमीन की राजस्व विभाग से नापी करवाएगा।
एसडीएम ने बताया कि पुरातत्व विभाग शिवलिंग की प्राचीनता को परखेगा। जिससे पता चल सके कि यह शिवलिंग कितना पुराना है और क्या इस स्थान पर कोई प्राचीन धर्मस्थल भी था। स्थानीय सच्चिदानंद पांडे के मुताबिक, गांव के लोग चाहते हैं कि शिवलिंग वहीं स्थापित करवाया जाए और मंदिर बनवाकर पूजा पाठ की जाए। वहीं एक अन्य ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि यह जगह धार्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह 84 कोशी परिक्रमा के अंतर्गत आने वाला स्थान है। धपरी गांव वास्तविक नाम धर्मपुरी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सावन शुल्क के द्वितीय पक्ष में शिवलिंग निकला है। सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार जहां यह शिवलिंग निकला है, वहीं पूजा अर्चना होनी चाहिए। वहीं भू स्वामी अंसार ने कहा कि ठेकेदार द्वारा बाउंड्री कराने के दौरान शिवलिंग मिलने की जानकारी दी गई। प्रशासन शांति-पूर्वक समस्या का समाधान कराए। हम गांव में सौहार्दपूर्ण माहौल चाहते हैं। ग्रामीणों के साथ हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है। जो गांव के लोग कहेंगे, वो किया जाएगा।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि खोदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर काफी गंदगी थी, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शिवलिंग को मंदिर में रखवाया गया। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीण सुबह से लेकर देरशाम तक शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि जल्द से शिव के मंदिर का निर्माण हो। मंदिर में विधि-विधान से शिवलिंग की स्थापना करवाई जाए।