Viral News : आजकल सोशल मीडिया पर हर रोज़ नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ तो लोगों को हैरान कर देते हैं. कभी कोई जबरदस्त डांस मूव्स से चर्चा बटोरता है तो कभी किसी की अतरंगी हरकतें लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बारात में ऐसी एनर्जी से नाचती दिख रही है कि देखने वाले आंखें फाड़कर देख रहे हैं।
वीडियो में यह लड़की बारात की भीड़ के बीच अपने डांस स्टेप्स से बिजली जैसी फुर्ती दिखा रही है. उसका जोश और जज्बा इतना जबरदस्त है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और उस पर फनी कमेंट्स की बरसात हो रही है. कोई कह रहा है, “इतने झटके तो हाई वोल्टेज लाइन में नहीं आते”, तो कोई मजाक में लिख रहा है, “दीदी, जरा धीरे! कंधा न उतर जाए!”
एनर्जी से भरपूर डांस ने जीता दिल
शादी-ब्याह की बारातों में डांस तो आम बात है, लेकिन इस लड़की का अंदाज़ कुछ ऐसा है कि उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो डांस में पूरी तरह डूबी हुई है, मानो दुनिया-जहान से बेखबर सिर्फ बीट्स पर झूम रही हो। उसकी एनर्जी ने हर किसी को हैरान कर दिया है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : डील नदी में फंसे 11 लोगों को SDRF ने बचाया, कई जिलों में बारिश…
https://twitter.com/swetasamadhiya/status/1950505562904658292
यूजर्स के रिएक्शन ने बढ़ाया मजा
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @swetasamadhiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे 44 हजार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग लड़की के डांस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अबे इस दीदी को किसने करंट लगा दिया?”, तो दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “इतना हिला रही हो दीदी, कहीं DJ ही न टूट जाए!”