How an IAS Officer Becomes Chief Secretary: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी सेवाओं में गिनी जाती है। हर साल लाखों युवा UPSC परीक्षा पास करके IAS बनने का सपना देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक IAS अधिकारी को राज्य का मुख्य सचिव बनने में कितने साल लगते हैं और इसके लिए कितने प्रमोशन होने जरूरी होते हैं?
कितना वक्त लगता है मुख्य सचिव बनने में?
जब कोई उम्मीदवार 25-26 साल की उम्र में IAS अधिकारी बनता है, तो उसे मुख्य सचिव जैसे ऊंचे पद तक पहुंचने में करीब 30 से 33 साल का समय लग जाता है। यानी जब तक वह अधिकारी 55 से 58 साल का होता है, तब जाकर उसे राज्य का मुख्य सचिव बनने का मौका मिलता है। प्रमोशन अधिकारी के काम, अनुभव और सरकार की मंजूरी पर निर्भर करता है।
IAS अधिकारी का प्रमोशन कैसे होता है?
IAS अधिकारी को काम के आधार पर अलग-अलग ग्रेड और लेवल में प्रमोट किया जाता है। शुरुआत में वो जूनियर स्केल पर होते हैं, फिर सीनियर स्केल, फिर सुपर टाइम स्केल और आखिर में सेक्रेटरी लेवल तक पहुंचते हैं। धीरे-धीरे वे राज्य के बड़े पदों जैसे प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव और अंत में मुख्य सचिव बनते हैं।
मुख्य सचिव की सैलरी कितनी होती है?
मुख्य सचिव का पद Level-17 ग्रेड में आता है, जो सबसे ऊंचा वेतन स्तर होता है। इस पद पर अधिकारी को ₹2,25,000 प्रतिमाह बेसिक सैलरी मिलती है। इसके साथ ही कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे:
बड़ा सरकारी बंगला
ऑफिस के लिए स्टाफ
सरकारी गाड़ी और ड्राइवर
मेडिकल भत्ते और सुविधाएं
यात्रा भत्ता (ट्रैवल अलाउंस)
IAS अधिकारी की शुरुआत में कितनी सैलरी होती है?
जब कोई नया IAS अधिकारी सेवा में आता है, तो उसकी सैलरी Level-10 पर तय होती है। इस स्तर पर बेसिक सैलरी ₹56,100 प्रतिमाह होती है। यानि नौकरी की शुरुआत से लेकर मुख्य सचिव बनने तक उनकी सैलरी लगभग चार गुना तक बढ़ जाती है।