How to Clean Ceiling Fan at Home: गर्मी के मौसम में पंखे दिन-रात चलते हैं और इसी वजह से उन पर धूल की मोटी परत जम जाती है। अगर समय पर सफाई न की जाए, तो ये धूल हवा के साथ पूरे कमरे में फैलती है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद आसान और कारगर घरेलू उपाय, जिनसे आप बिना ज्यादा मेहनत के पंखों की सफाई कर सकते हैं।
पुराने तकिये का कवर है कमाल का उपाय
पंखे की सफाई करते वक्त अक्सर धूल नीचे गिरती है, लेकिन एक पुराने तकिये के कवर से ये समस्या आसानी से हल हो सकती है। बस कवर को पंखे के एक ब्लेड पर चढ़ाइए और धीरे-धीरे खींच लीजिए। सारी धूल कवर के अंदर रह जाएगी और आपका फर्श साफ रहेगा।
सिरका और बेकिंग सोडा वाला घरेलू स्प्रे
एक स्प्रे बोतल में गुनगुने पानी के साथ थोड़ा सिरका और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण को पंखे के ब्लेड्स पर छिड़कें और किसी सूखे कपड़े से पोछ दें। इससे जमी हुई धूल और चिकनाई तुरंत साफ हो जाएगी।
माइक्रोफाइबर डस्टर से बिना सीढ़ी के सफाई
अगर आप पंखा साफ करने के लिए सीढ़ी पर चढ़ने से बचना चाहते हैं, तो बाजार में मिलने वाला लंबा हैंडल वाला माइक्रोफाइबर डस्टर इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप जमीन पर खड़े होकर ही पंखे की सफाई आसानी से कर सकते हैं।
नींबू और डिटर्जेंट से पंखे को धोएं
एक बाल्टी गुनगुने पानी में थोड़ा डिटर्जेंट और एक नींबू का रस मिला लें। अब एक साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर निचोड़ लें और पंखे के ब्लेड्स को अच्छे से पोंछें। इससे गंदगी और बदबू दोनों दूर हो जाएंगी।
नींबू और सिरका का मेल हटाए चिकनाई
अगर आपके पंखे पर चिकनी और जमी हुई धूल है, तो नींबू और सिरका का मिश्रण बेहद असरदार है। बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर कपड़े से पंखे पर लगाएं और पोंछ दें। पंखा फिर से चमकने लगेगा।