Shah Rukh Khan Wins First National Award:बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को आखिरकार अपने करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल गया है। 35 साल तक इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने के बाद यह सम्मान उन्हें फिल्म जवान के लिए मिला है। इस खास मौके पर शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया। वीडियो में उन्होंने भारत सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और अवॉर्ड चयन करने वाली जूरी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने जवान के डायरेक्टर एटली को भी खास तौर पर धन्यवाद कहा। साथ ही अपने परिवार, दोस्तों और फैंस के बिना इस मुकाम तक पहुंचना नामुमकिन बताया।
चोट पर भी गई लोगों की नजर
हालांकि इस वीडियो में एक और बात पर सभी की नजर गई। शाहरुख के हाथ में बंधी पट्टी। खबरें थीं कि वह फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, लेकिन उनकी टीम ने तब इन बातों को नकार दिया था। अब इस वीडियो के जरिए फैंस को उनकी चोट की पुष्टि मिल गई, जिससे फैंस थोड़े परेशान भी नजर आए।
करण जौहर को मिली दोहरी खुशी
इसी बीच फिल्ममेकर करण जौहर के लिए भी ये अवॉर्ड फंक्शन बेहद खास रहा। उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का खिताब मिला और फिल्म के गाने “ढिंढोरा बाजे रे” को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और इसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने वैभवी मर्चेंट को भी कोरियोग्राफी के लिए बधाई दी।
तीसरी बार करण को मिला नेशनल अवॉर्ड
ये लगातार तीसरा साल है जब करण जौहर की किसी फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इससे पहले शेरशाह और ब्रह्मास्त्र को भी ये सम्मान मिल चुका है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने खास बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों से खूब प्यार बटोरा।