Mahavatar Narsimha : एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। होम्बले फिल्म्स के महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की यह पहली पेशकश है, और महज ₹15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देश में ₹100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा ₹121 करोड़ पार कर चुका है, जिससे ‘महावतार नरसिम्हा’ भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।
25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने बजट से 7 गुना से ज्यादा कमाकर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया है। इस धमाकेदार सफलता के बाद अब मेकर्स ने महावतार यूनिवर्स की 6 और बड़ी फिल्मों की घोषणा कर दी है, जो आने वाले 12 वर्षों में सिलसिलेवार सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।
बॉक्स ऑफिस पर महावतार यूनिवर्स का जलवा:
-
महावतार परशुराम (2027)
‘महावतार नरसिम्हा’ की सफलता के दो साल बाद यह फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी। फिलहाल इसकी प्री-प्रोडक्शन तैयारियां जोरों पर हैं। -
महावतार रघुनंदन (2029)
तीसरी फिल्म के रूप में यह कथा रामावतार को समर्पित होगी, जो 2029 में रिलीज की जाएगी। -
महावतार द्वारकाधीश (2031)
यह फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित होगी और 2031 में सिनेमाघरों में आएगी। -
महावतार गोकुलानंद (2033)
कृष्ण के बचपन और गोकुल की लीलाओं को केंद्र में रखकर बनी यह फिल्म 2033 में दर्शकों के सामने आएगी। -
महावतार कल्कि भाग 1 (2035)
भविष्य के अवतार कल्कि की कहानी को दो भागों में पेश किया जाएगा, जिसका पहला भाग 2035 में रिलीज होगा। -
महावतार कल्कि भाग 2 (2037)
MCU की अब तक की आखिरी घोषित फिल्म होगी ‘कल्कि भाग 2’, जो 2037 में बड़े पर्दे पर आएगी और इस ग्रैंड एनिमेटेड यूनिवर्स को एक भव्य समापन देगी।
डायरेक्शन और भाषाओं में भी रचा इतिहास
फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे हिंदी, अंग्रेज़ी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम—कुल छह भाषाओं में रिलीज किया गया था। यह पहली बार है जब किसी भारतीय एनिमेटेड फिल्म ने इतने बड़े स्केल पर न केवल रिलीज पाई, बल्कि व्यावसायिक सफलता भी हासिल की।
यह भी पढ़ें : चलती गाड़ी से शव गिराया, पुलिस सकते में: गोंडा में दबंगों की…
महावतार नरसिम्हा की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय पौराणिक गाथाओं को एनिमेशन के ज़रिए पेश करने का ट्रेंड अब दर्शकों के दिलों में उतर चुका है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले वर्षों में MCU की ये आगामी फिल्में कितना बड़ा तूफान लेकर आती हैं।