Delhi rain alert: दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने 9 अगस्त से दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 9 से 13 अगस्त तक राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक मॉनसून सक्रिय होता नजर आ रहा है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भी आने वाले दिनों में तेज बारिश का अनुमान है। आइए जानते हैं अगले 5 दिनों का पूरा मौसम अपडेट।
दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में पिछले दो दिन से तेज धूप के कारण तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी धूप खिली रहेगी, लेकिन 9 अगस्त से बारिश की शुरुआत हो सकती है। विभाग ने 9 से 13 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में मानसून का असर ज्यादा दिख रहा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई बाढ़ के बाद हालात बेहद खराब हैं। धराली में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में 8 से 12 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में लैंडस्लाइड और जलभराव की आशंका भी जताई गई है।
दक्षिण और पश्चिम भारत में भी सक्रिय मॉनसून
8 अगस्त को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले 5-6 दिनों तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में तेज सतही हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में झमाझम की संभावना
8 से 12 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 8 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।
देशभर में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदल रहा है। जहां एक ओर दिल्ली और उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिलने वाली है, वहीं कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।