Huma Qureshi brother murder: दिल्ली के जंगपुरा में बॉलीवुड अभिनेत्री Huma Qureshi के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या ने सनसनी फैला दी है। 7 अगस्त 2025 की रात पार्किंग विवाद के बाद हुए इस हमले में दो युवकों ने उन पर धारदार हथियार से लगातार वार किए। CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो चुकी है, जिसमें आरोपियों को हमले के दौरान साफ देखा जा सकता है। आसिफ की पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं रुके। घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान उज्जवल और गौतम के रूप में की है और छापेमारी शुरू कर दी है।
https://twitter.com/zoo_bear/status/1953689683223097495
बहस से खूनी वारदात तक पहुंचा मामूली विवाद
यह घटना जंगपुरा भोगल बाजार की है, जहां रात करीब 11 बजे पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई। आसिफ ने आरोपियों से गेट के सामने खड़ी स्कूटी हटाने को कहा था, जिससे बहस शुरू हुई। चश्मदीदों के अनुसार बात इतनी बढ़ी कि दोनों युवक, उज्जवल (19) और गौतम (18), जो सगे भाई हैं, अचानक तैश में आ गए। दोनों ने मिलकर आसिफ पर हमला कर दिया। उज्जवल ने पहले वार किया और फिर गौतम ने धारदार हथियार से लगातार वार किए। आस-पास के लोगों और आसिफ की पत्नी ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
CCTV बना अहम सबूत, आरोपियों की तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इलाके में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दोनों आरोपी आसिफ पर हमला करते हुए स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। पुलिस ने इस फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और इसे मामले का अहम सबूत बताया है। उज्जवल और गौतम दोनों फरार हैं, लेकिन उनकी पहचान हो चुकी है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।
परिवार ने लगाया साजिश का आरोप
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी। आसिफ के एक करीबी जावेद ने दावा किया कि पहले भी आरोपियों ने जानबूझकर दो बार झगड़ा किया था और उन्हें धमकाया गया था। Huma Qureshi परिवार का आरोप है कि इस बार आरोपियों ने जान से मारने की पूरी योजना बना रखी थी। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
दिल्ली में फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल
राजधानी दिल्ली में एक मामूली विवाद का इतने गंभीर अंजाम तक पहुंच जाना पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाता है। भीड़भाड़ वाले बाज़ार में, जहां CCTV मौजूद था और लोग भी आसपास थे, वहां इस तरह से खुलेआम हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को दिखाता है। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। दिल्ली पुलिस के लिए यह एक हाई-प्रोफाइल मामला बन गया है, जिसपर पूरा देश नज़र रखे हुए है।