Strict Action on No Parking Zones:लखनऊ शहर में गाड़ी से सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। शनिवार से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना भारी पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन का जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया है। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने से जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है, इसलिए लोग केवल तय पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
जाम से राहत के लिए वैकल्पिक रूट
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और भीड़ कम करने के लिए कुछ इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ड्राइवरों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है, ताकि लोगों को अनावश्यक जाम में फंसना न पड़े।
यहां करें गाड़ी पार्क
हजरतगंज क्षेत्र
क्लार्क्स अवध होटल के सामने (मुख्य बाजार)
संगीत नाटक अकादमी पार्किंग
महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग
विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग
चौक/अमीनाबाद
अमीनाबाद गांधी आश्रम पार्किंग
गुलाला घाट पार्किंग (चौक के पास)
टीले वाली मस्जिद के पास पार्किंग
राम आसरे पार्क के पास ओपन ग्राउंड पार्किंग
चारबाग/आलमबाग
चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग (नगर निगम)
आलमबाग बस अड्डा ओपन ग्राउंड पार्किंग
रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)
अलीगंज क्षेत्र
कपूरथला पार्किंग (कपूरथला चौराहा)
समाज कल्याण निदेशालय के पास ओपन पार्किंग
भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग (इंदिरा नगर)
गोमतीनगर
विभूति खंड ओपन पार्किंग (जनेश्वर मिश्र पार्क के पास)
फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
रेलनगर पार्किंग (गोमतीनगर स्टेशन के पास)
विशेष मल्टीलेवल पार्किंग
कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के पास)
अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)
वैकल्पिक रूट डायवर्जन
चारबाग जाने वाले वाहन अलीगंज, निशातगंज, सर्वोदय नगर, समतामूलक, 1090, लालबत्ती चौराहा, करिअप्पा या आलमबाग होकर कैंट रोड का इस्तेमाल करें।
अमीनाबाद जाने के लिए लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का प्रयोग करें।
हजरतगंज जाने के लिए सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक होकर वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ।
विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात रहेगा। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिसकर्मी विशेष रूप से सक्रिय रहेंगी। साथ ही, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाओं को रास्ता देने की प्राथमिक व्यवस्था की जाएगी।