Aniruddhacharya Maharaj News: मथुरा के वृंदावन वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में लड़कियों के चरित्र पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने सफाई देते हुए मीडिया पर अधूरी बातें फैलाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उनके 6 मिनट के वीडियो का केवल 30 सेकेंड का हिस्सा वायरल किया जा रहा है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड को भारतीय संस्कृति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि 80 साल में बॉलीवुड ने भारतीय समाज को उतना नुकसान पहुंचाया है, जितना अंग्रेजों और मुगलों ने मिलकर सैकड़ों साल में भी नहीं किया। इसी क्रम में उन्होंने अभिनेता रणवीर सिंह के विवादित फोटोशूट को भी गलत ठहराया।
बॉलीवुड पर अनिरुद्धाचार्य का हमला
न्यूज 24 चैनल को दिए इंटरव्यू में Aniruddhacharya Maharaj ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में बहू-बेटियों को अशोभनीय कपड़ों में दिखाकर समाज में गलत संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज बेटियां कह रही हैं कि वे भी फिल्मों में दिखाए गए कपड़े पहनेंगी। यह केवल महिलाओं तक सीमित मुद्दा नहीं है, पुरुषों का निर्वस्त्र होना भी गलत है। एक अभिनेता ने पूरे कपड़े उतारकर फोटोशूट कराया था, शायद रणवीर सिंह उनका नाम है। उस समय भी मैंने कहा था कि यह ठीक नहीं है।”
80 साल में अधिक नुकसान का दावा
Aniruddhacharya Maharaj ने यहां तक कह दिया कि 200 साल के अंग्रेजी शासन और 500 साल के मुगल शासन से भी ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने 80 साल में कर दिया। उनके मुताबिक, फिल्मों ने न सिर्फ संस्कृति को चोट पहुंचाई बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों को भी कमजोर किया।
दान और मेहनत पर सफाई
इंटरव्यू में जब उनसे उनकी तेज तरक्की पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं बचपन में भिक्षा मांगता था, तब कोई मदद नहीं करता था। आज भी मैं सुबह से शाम तक लगातार काम करता हूं। हम अपने वृद्धाश्रम के लिए दान लेते हैं, चोरी नहीं करते। जिसकी नीति और नियत सही होगी, वह तरक्की जरूर करेगा।”