Bhadohi Accident : उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर इलाके में एक तेज़ रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से ज़ोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
इस दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, जिस कंटेनर से टक्कर हुई, उसका ड्राइवर और खलासी भी जख्मी हो गए हैं।
दिल्ली से शव लेकर लौट रही थी एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एक अस्पताल में वरुण नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उनका शव लेकर पत्नी ममता और परिवार के अन्य सदस्य एंबुलेंस के ज़रिए बिहार के गया जिले स्थित अपने घर लौट रहे थे। सफर के दौरान जब एंबुलेंस गोपपुर के पास पहुंची, तभी अचानक वह नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे खड़े कंटेनर से सीधी जा टकराई।
पत्नी और रिश्तेदारों की मौके पर मौत
हादसे में वरुण की पत्नी ममता और उनकी रिश्तेदार बेबी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस का ड्राइवर और अन्य तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें फौरन गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में कंटेनर का ड्राइवर और उसका सहयोगी (खलासी) भी चोटिल हुए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दोनों मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत में 5 की मौत, 1 गंभीर…
मृतक वरुण के रिश्तेदार अमित कुमार ने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “वरुण की मौत से हम पहले ही सदमे में थे, लेकिन ममता और बेबी की असमय मौत ने हमें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया। एक ही हादसे ने हमारा पूरा परिवार बिखेर दिया है।” यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। दुख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।