Hathras BJP MLC son: हाथरस में सोमवार दोपहर एक विवादित घटना सामने आई, जब भाजपा के अलिगढ़ से विधायक परिषद सदस्य (MLC) ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश ने ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी की। चौराहे पर हाईवे किनारे खड़ी उनकी महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी से जाम लगने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन तपेश ने खुद को विधायक का बेटा बताते हुए पुलिसकर्मी से अभद्र व्यवहार किया और गाड़ी हटाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी और नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाथरस पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक जाम पर शुरू हुआ विवाद
Hathras के सासनी कोतवाली क्षेत्र के निकट हाईवे पर खड़ी भाजपा विधायक के बेटे की गाड़ी के कारण जाम लग गया। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह ने गाड़ी को हटाने के लिए कहा, लेकिन चौधरी तपेश ने पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए कहा, “चल हट, भाग यहां से।” गाड़ी पर विधायक का नाम और भाजपा का झंडा लगा था। गाड़ी में एक गनर भी मौजूद था।
पुलिसकर्मी और युवक के बीच नोकझोंक
पुलिसकर्मी ने युवक का वीडियो बनाया जिसमें वह ट्रैफिक जाम के लिए गाड़ी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। पुलिसकर्मी ने साफ कहा कि जाम लगाना गलत है और बदतमीजी न करें। युवक और पुलिसकर्मी के बीच तीखी बहस हुई। युवक का खुद को विधायक का बेटा बताकर अभद्रता करना मामला और भी संवेदनशील बना गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
Hathras एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी तक किसी भी पक्ष से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह घटना हाथरस में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब राजनीतिक पदों के रिश्तेदार पुलिस के साथ इस तरह की टकराव में फंसते हैं। प्रशासन की कार्रवाई से अब इस विवाद का समाधान कैसे निकलेगा, यह आगे देखना होगा।