Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक मकबरे को लेकर उठे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। जहां एक ओर इसे कुछ हिंदू संगठन भगवान शिव और श्रीकृष्ण का प्राचीन मंदिर बता रहे हैं, वहीं मुस्लिम समुदाय इसे नवाब अब्दुल समद का मकबरा मानता है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब सैकड़ों की संख्या में हिंदू पक्ष के लोग उस स्थल में प्रवेश कर गए और कथित रूप से तोड़फोड़ की। स्थिति तनावपूर्ण होने पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और अब तक दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिनमें बीजेपी, सपा और विभिन्न हिंदू संगठनों के नाम शामिल हैं।
इमरान मसूद ने योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस पूरे मामले को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मकबरे के अंदर से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें साफ तौर पर हिंसा और तोड़फोड़ दिखाई दे रही है। बावजूद इसके, बीजेपी जिला अध्यक्ष और कट्टरपंथी संगठनों के नेताओं पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई, यहां तक कि FIR तक दर्ज नहीं हुई। मसूद ने तीखे शब्दों में कहा कि “अगर इस बवाल में मुसलमान शामिल होते तो पुलिस गोली मार देती।”
उन्होंने आगे कहा कि पहले विवाद खड़ा कर माहौल बिगाड़ा गया, और अब वही लोग इसे “सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझाने” की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि समाज में नफरत फैलाने से बचा जाए, वरना आने वाली पीढ़ियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसी राजनीति से समाज में गहरी दरारें पड़ सकती हैं।
अखिलेश यादव का तंज
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भी बीजेपी और उनके सहयोगी संगठनों की हकीकत जनता के सामने आने लगती है, तब सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब देखना है कि फतेहपुर के दोषियों की पहचान लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्ली के। उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी की चालें समझ चुकी है और अब इनसे भटकने वाली नहीं है। “सामाजिक एकता ज़िंदाबाद”, के नारे के साथ उन्होंने अपने बयान का समापन किया।
मायावती ने दे दी चेतावनी
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस मसले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि फतेहपुर में मंदिर और मकबरे को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ है, उसमें सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी समुदाय को ऐसा कोई कदम उठाने से रोका जाए जिससे साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह मामले को गंभीरता से ले और ज़रूरत पड़े तो सख्त कार्रवाई करने से पीछे न हटे।
यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri में स्कूल टीचर पर छात्राओं के…
राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस की नीति हमेशा से “फूट डालो और राज करो” की रही है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को समाज को बांटने वाला करार दिया। पाठक ने कहा कि बीजेपी “तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण” की नीति पर काम करती है। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल फतेहपुर की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।