Elvish Yadav : गुरुग्राम के रहने वाले बिग बॉस विनर, यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर पर तड़के सुबह फायरिंग की खबर सामने आई है। करीब 25 राउंड गोलियां चलीं, पूरा परिवार घर के अंदर था, लेकिन गनीमत ये रही कि एल्विश उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 57 में आज सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके नौ दो ग्यारह हो गए।
सो रहा था एल्विश का परीवार
आपको बता दें कि करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। ये घटना उस वक्त की है जब घर में मौजूद एल्विश के मम्मी पापा परीवार के बाकि लोग सो रहे थे। फिर अचानक गोलियों की आवाज आई और पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही पुलिस को इस घटना की खबर मिली तो पुलिस अपने आलाधिकारियों समेत एल्विश के घर पर पहुंच गई। और अब आस-पास पूरे इलाके की गेराबंदी कर मामले की जांच की जा रही है। आस-पास के CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा हैऔर फरार हमलावरों की तलाश जारी है।
फायरिंग पर खड़े हुए सवाल
इस फायरिंग को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या ये किसी गैंग की धमकी थी? या फिर सोशल मीडिया स्टार्स को टारगेट करने का सिलसिला शुरू हो चुका है? आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी इसी तरह का हमला हुआ था। उस मामले में भी सोशल मीडिया पर एक गैंगस्टर ने जिम्मेदारी ली थी। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया और एल्विश करीबी दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें : एक हफ्ते में ₹1800 सस्ता हुआ सोना! जानें 17 अगस्त 2025 को…
कई विवादों से जुड़ा एल्विश का नाम
देखा जाए तो एल्विश यादव का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है – रेव पार्टी केस, सांप का जहर मामला, चुम दरांग पर टिप्पणी और पुलिस पर गलत बयानबाज़ी जैसे आरोप उन पर लगे हैं। तो क्या ये फायरिंग एक बड़ी साजिश का हिस्सा है? क्या सोशल मीडिया पर फेमस होना अब खतरे से खाली नहीं? पुलिस जांच कर रही है।