नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव गुरुग्राम के सेक्टर 56 में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की सुबह करीब 5ः30 से 6 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने 25 से 30 राउंड फायर केए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया विदेश में बैठकर घटना को अंजाम दिलवाया। गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि,’जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयों को। आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलाई है। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। ‘बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वॉर्निंग है, जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो। राम राम, राव इंद्रजीत यादव। (नोट- न्यूज वन इंडिया इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता)।
हिमांशु भाऊ मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के रतौली गांव का रहने वाला है। पिछले एक साल से वह दिल्ली में काफी एक्टिव है। उसके गुर्गों ने पिछले छह महीनों में सिलसिलेवार गोलीबारी को अंजाम दिया है। पिछले महीने ही उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के एक कार शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। 21 साल के हिमांशु को दिल्ली का छोटा डॉन भी कहा जाता है। हिमांशु भाऊ खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जानी दुश्मन माना जाता है। उसका गैंग बीते कुछ समय में दिल्ली और हरियाणा में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। भाऊ का गैंग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिला चुका है।
हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव का निवासी है। . साल 2020 में हिमांशु का गांच में एक शख्स से झगड़ा हो गया। उस वक्त हिमांशु की उम्र महज 17 साल की थी। हिमांशु कहीं से तमंचा ले आया। एक दिन मौका पाकर शख्स को गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु ़के को पकड़ा और उम्र कम होने की वजह से उसे किशोर बाल सुधार गृह भेज दिया। कुछ ही हफ्तों बाद पचा चला कि हिमांशु बाल सुधार गृह से भाग गया है। फिर क्या था वक्त बीतता गया और देखते ही देखते हिमांशु पर रोहतक और झज्जर में संगीन धाराओं वाले 17 केस दर्ज हो गए। हिमांशु को दिल्ली का छोटा डॉन कहा जाने लगा। पुलिस का दबाव बढ़ा तो हिमांशु विदेश भाग गया।
दरअसल, फायरिंग एल्विश यादव के घर के नीचे के फ्लोर पर हुई, जबकि वह खुद उस वक्त बाहर काम करने गए हुए थे। यूट्यूबर के पिता ने भी बताया कि जब हमला हुआ सभी घर में सो रहे थे। घर में उनके परिवार के सदस्य और एक केयरटेकर मौजूद थे जो सुरक्षित हैं। किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने मौके से गोलियों के कई खाली खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला तीन बाइक सवार बदमाशों ने किया, किन कारणों से यह हमला हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।