आर्यन खान की पहली सीरीज़ में इस लीड एक्ट्रेस का दिखेगा जलवा

आर्यन खान की पहली सीरीज़ में इस लीड एक्ट्रेस का दिखेगा जलवा

कौन हैं सहर बंबा?

कौन हैं सहर बंबा?

आर्यन की इस सीरीज़ में लीड एक्ट्रेस सहर बंबा नज़र आएंगी जिनके साथ और नया चेहरा लक्ष्य ललवानी का दिखाई दिया।

सहर बंबा की ये पहली फिल्म नहीं है इससे पहले भी उन्होंने 2019 में पल पल दिल के पास में सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ शानदार एक्टिंग की थी।

सहर 26 साल की हैं. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के शहर शिमला में हुआ था.  सहर बंबा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं

उन्होंने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर "द एम्पायर" और "दिल बेकरार" शो में भी सपोर्टिंग रोल निभाया था।

सहर ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से की है पढ़ाई

'द मिरांडा ब्रदर्स'  थी सहर की डेब्यू फिल्म

'द मिरांडा ब्रदर्स'  थी सहर की डेब्यू फिल्म

अपनी पहली फिल्म के अलावा, सहर ने 'द मिरांडा ब्रदर्स' नामक फिल्म में भी काम किया है।

अब वह शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी सीरीज़ 'बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में नज़र आएंगी। यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

इमरान हाशमी के साथ भी किया काम

इमरान हाशमी के साथ भी किया काम

बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'इश्क नहीं करते'  में दिख चुकी हैं इमरान हाशमी के साथ