रजनीकांत ‘कुली’ ने मचाया वर्ल्डवाइड तहलका
दुनियाभर में बजा कुली का डंका
फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में global बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
रविवार तक ओवरसीज कलेक्शन लगभग 160 करोड़ तक पहुंच गया. चार दिनों के अंदर ही कुली का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 393 करोड़ हो गया है.
चार दिन में $44 मिलियन की हुई कमाई. बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, Weapons का घरेलू कलेक्शन $29 मिलियन, जबकि इंटरनेशनल मार्केट से $15 मिलियन रहा.
फिल्म ने हॉरर मूवी Weapons को भी पछाड़ा