नई दिल्ली खेल ऑनलाइन डेस्क। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के एशिया कप को लेकर एक बड़ी बैठक की। मीटिंग में टी20 के कैप्टन सूर्यकुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर चीफ सेलेक्टर ने एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में यसस्वी जायसवाल और श्रेयस को जगह नहीं मिली। वहीं मोहम्मद सिराज को अराम दिया गया है।
एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान तो वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछली बार जब इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 खेला था तो उसमें शुभमन नहीं थे। शुभमन की इस टीम में वापसी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा टीम में वही खिलाड़ी हैं जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं। रिंकू सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर की एक बार फिर अनदेखी की गई है।
भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं। बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बैठक की तस्वीर साझा की है। इस बैठक में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर समेत सभी चयनकर्ता और भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। बैठक की अध्यक्षता बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने की। भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं मोहम्मद शमी के नाम पर विचार नहीं किया गया। शमी अब रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि एशिया कप की कप्तानी सूर्यकुमार करेंगे। जबकि टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया। संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली है। जबकि पंत को चोट के चलते टीम में जगह नहीं मिली। संजू सैमसन के अभिषेक शर्मा संग ओपनिंग करते हुए दिखेंगे.। वहीं जितेश संजू सैमसन के बैकअप के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे।
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी। अर्शदीप सिंह दूसरे पेसर होंगे, जो बुमराह का साथ देंगे। वहीं तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को तवज्जो मिल सकती है। बता दें, हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स की वकालत करते रहे हैं। ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है। सुंदर को टीम में शामिल नहीं किया गया। हार्दिक और शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं. जबकि अक्षर स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 सितंबर से होना है। वहीं मुकाबला 28 सितंबर को निर्धारित है। टी20 फॉर्मेट में हो रहा एशिया कप इस बार संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा। भारतीय टीम को एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान की टीमें हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में यूएई से खेलेगी। फिर उसका अगला मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से है। भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से खेलेगी।
श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार परफॉर्मेंस किया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने भारत के लिए अबतक 51 t20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 136.12 की स्ट्राइक रेट और 30.66 के औसत से 1104 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए थे । वहीं,अय्यर ने आईपीएल 2025 में खेले 17 मैचों में 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे, उन्होंने आईपीएल में 6 अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.। बता दें क अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची थी.
यशस्वी जायसवाल को नहीं मिला मौका
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि जायसवाल को तीनों फॉर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी माना जाता है, इसके बाद भी उनका चयन टी-20 टीम में नहीं हुआ है, जायसवाल को स्टैंड बाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि युवा जायसवाल ने 23 टी-20 इंटरनेशनल में 723 रन बनाए हैं। आखिर बार जायसवाल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
रजत पाटीदार को भी नहीं मिली जगह
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने इस बार आईपीएल का खिताब जीता था। लेकिन उन्हें अबतक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिला है। पाटीदार ने अबतक अपने करियर में 90 टी-20 मैच खेले हैं और कुल 2775 रन बनाए हैं। पाटीदार ने टी-20 में एक शतक और 26 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। पाटीदार के नाम को लेकर बैठक में चर्चा हुई। लेकिन आखिर में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। पाटीदार ने आईपीएल में शानदार प्रर्दशन किया गया था और अपनी टीम को कप भी जितवाया था।
ऋतुराज गायकवाड़ को भी नहीं मिली जगह
ऋतुराज गायकवाड़ भी एक ऐसा नाम है जिसके बारे में चयनकर्ताओं ने नहीं सोचा है। अपने टी-20 करियर का शानदार आगाज करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस समय गायकवाड़ बुची बाबू ट्रॉफी में खेल रहे है।. ऋतुराज ने अपने टी-20 करियर में 150 मैच खेले हैं और कुल 4996 रन बनाने में सफलता हासिल की है। गायकवाड़ ने अपने टी-20 करियर में 6 शतक और 35 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।
ईशान किशन फिर हुए निराश
ईशान किशन के लिए भी टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल हो रहा है। किशन को भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। 23 साल के ईशान किशन काफी लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि किशन इंजर्ड होकर दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं। मौजूदा समय वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बता दें कि ईशान ने भारत के लिए 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और अब तक अपने करियर में 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
मोहम्मद शमी को नहीं दी गई जगह
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं मिली है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। भारत और इंग्लैंड सीरीज के बाद उनकी वापसी को लेकर बातें हो रही थी लेकिन एशिया कप के टीम के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि अब शमी के लिए भारत के लिए खेलना मुश्किल है। टी20 में आखिरी बार शमी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े टी-20 में खेले थे।