नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। चुनाव का मौसम हो तो जालीदार टोपी और गमछे अक्सर दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही पटना में देखने को मिला। यहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार मदरसा शिक्षकों को कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जमा खान सीएम नीतीश को मुस्लिम टोपी पहनाने लगे। मंत्री जमा खान सीएम नीतीश कुमार को मुस्लिम टोपी पहनाने लगे। तभी सीएम ने उनका हाथ पकड़ लिया। और जमा खान को ही टोपी पहना दी । इस मौके पर शिक्षकों के एक समूह ने उनका विरोध भी किया।
दरअसल, अब तक सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में रहते हुए भी अपनी सेक्यूलर छवि को बचा कर चलते रहे हैं। कभी वे कहते थे कि टीका भी लगाना होगा और टोपी भी पहननी होगी। लेकिन आज नीतीश कुमार ने टोपी खुद न पहनकर जमा खान को पहना दिया। इससे सियासी दलों में नई चर्चा छिड़ सकती है। सियासी दल इसके कई मायने निकाल सकते हैं जो नीतीश कुमार के वोट बैंक पर भी असर डाल सकता है।
वीडियो में यह नजर आ रहा है कि मंत्री जमा खान नीतीश कुमार को टोपी पहनाने के लिए जैसे हाथ आगे बढ़ाते हैं, नीतीश उनका दोनों हाथ पकड़कर टोपी ले लेते हैं और उसे जमा खान को पहना देते हैं। हालांकि नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से अपनी इन हरकतों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। अगर कोई माला भी पहनाने की कोशिश करता है तो नीतीश कुमार वापस उन्हीं के गले में माला डाल देते हैं। सीएम के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मदरसा बोर्ड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार में कोई काम नहीं होता था। 2005 से पहले मुस्लिमों का हाल बहुत बुरा था। हमारी सरकार ने मदरसा में काफी सुधार किया। मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के समान वेतन दिया। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की और नीतीश कुमार का विरोध भी किया। विरोध करने वाले लोग मदरसे के टीचर बताए जा रहे हैं, जो अपनी समस्याओं को लेकर सीएम के पास आए थे।