UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 के छठे मुकाबले में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन की टीम गौर गोरखपुर लायंस ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। कप्तान ध्रुव जुरेल की अगुआई में गोरखपुर की इस टीम ने नोएडा किंग्स को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला। मुकाबले में युवराज सिंह की शानदार गेंदबाजी भी नोएडा किंग्स को हार से नहीं बचा सकी। 2 विकेट लेने और एक बेहतरीन कैच पकड़ने के बावजूद युवराज की मेहनत पर पानी फिर गया। इस जीत के साथ गौर गोरखपुर लायंस के आत्मविश्वास को मजबूती मिली है, जबकि नोएडा किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन टीम की सामूहिक कोशिशों ने जीत दिला दी।
UP T20 League 2025 के छठे मुकाबले में 20 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस और नोएडा किंग्स आमने-सामने थीं। रवि किशन की को-ओनरशिप वाली टीम गोरखपुर ने इस रोमांचक मुकाबले में 14 रन से जीत हासिल की। कप्तान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
ध्रुव जुरेल की निराशाजनक पारी
गौर गोरखपुर लायंस की ओर से ध्रुव जुरेल पहली बार ओपनिंग करने उतरे, जबकि टीम इंडिया में वह आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, उनका यह प्रयोग सफल नहीं रहा। जुरेल सिर्फ 14 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए।
अक्षदीप, हरदीप और शिवम की शानदार पारियां
टीम की बल्लेबाजी में अक्षदीप नाथ ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, हरदीप सिंह ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके, जबकि शिवम शर्मा ने 13 गेंदों में नाबाद 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन तिकड़ी की मदद से गौर गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए।
युवराज सिंह का प्रभावी स्पेल, फिर भी टीम हारी
नोएडा किंग्स की ओर से युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 अहम विकेट झटके, जिसमें सिदार्थ यादव और हरदीप सिंह शामिल रहे। साथ ही, उन्होंने एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा। हालांकि, उनके प्रयास टीम को बचा नहीं सके।
नोएडा किंग्स की बल्लेबाजी ढही, गोरखपुर की जीत पक्की
188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की टीम 19.3 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गोरखपुर के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और आखिरकार टीम को 14 रन से जीत दिलाई।
इस UP T20 League 2025 जीत के साथ गौर गोरखपुर लायंस ने टूर्नामेंट में अपनी पहली सफलता हासिल की, जबकि नोएडा किंग्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।