लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बीजेपी के अन्य नेता अलीगढ़ पहुंचे। यहां आयोजित ’हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम में कल्याण सिंह को सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ सपा की ‘पीडीए’ पर गरजे। डिप्टी सीएम केशव प्रयाद मौर्य ने भी हुंकार भरी। धमेंद्र प्रधान भी बोले। सभी के टारगेट पर सपा-कांग्रेस थी।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी के लोग आज पीडीए के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जब इनकी सरकार हुआ करती थी, तब दंगे होते थे। गुंडे और माफिया प्रदेश में तांडव मचाते थे। हर पर्व और त्यौहार के पहले उन पर्व और त्यहारों पर कोई ग्रहण सा लग जाता था। सीएम ने कहा, ये वही लोग हैं जो हिंदू समाज को कोई पर्व और त्यौहार नहीं मनाने देना चाहते थे। यह वही लोग हैं जो कावड़ यात्रा में रोक लगाते थे। विजय दशमी में दुर्गा पूजा के अनुष्ठान को नहीं होने देते थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि होली और दीपावली के कार्यक्रमों में तमाम प्रकार से व्यवधान पैदा करने का कार्य करते थे। उस समय इनके द्वारा जो तुष्टीरण की नीति थी। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में तुष्टीरण नहीं, सबका साथ और सबके विकास के साथ संतुष्टिरण की नीति है। विकास सबका, सुरक्षा सबको लेकिन तुष्टीरण किसी का नहीं, तुष्टीरण किसी का नहीं। सीएम ने कहा कि लेकिन जो लोग आज पीडीए की बात करके समाज की एकता को खंडित करना चाहते हैं। इनसे पूछना चाहिए जब प्रदेश में दंगों की आग लगी थी। तब ये लोग क्यों चुप थे। क्यों कभी बाहर आकर बोले। क्यों नहीं दंगाईयों पर कार्रवाई की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, प्रदेश का नागरिक चाहे वह अलीगढ़ के दंगे हो, बरेली के दंगे हो, मुजफ्फरनगर के दंगे हो, मेरठ के दंगे हो, जिन लोगों की बोलती दंगों के समय पीड़ित हिंदुओं के पक्ष में नहीं होती थी। पीड़ित में से दलित भी था, पिछड़ा भी था, व्यापारी भी था, सामान्य हिंदू भी था। अकेले भारतीय जनता पार्टी उनके पक्ष में खड़ी होती थी।. तब भी भारतीय जनता पार्टी खड़ी होती थी। सीएम नें कहा कि ये पार्टियां जातीयता का जहर फैला रही हैं और इसके लिए देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी निशाना बना रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई न्यायाधीश सही फैसला देता है, तो उसे धमकाया जाता है, और अब तो चुनाव आयोग को भी धमकी दी जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ ये दल ’पीडीए’ की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ वे बांग्लादेशी घुसपैठियों, पाकिस्तानी और रोहिंग्याओं को मतदाता बनाकर भारत के वंचितों और पिछड़ों को मतदान से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब इस प्रक्रिया को रोकने के लिए काम किया जाता है, तो ये पार्टियां संसद की कार्यवाही में बाधा डालती हैं। सीएम योगी ने हा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, उनकी नीयत कभी भी ’सबका विकास’ की नहीं रही। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने सबका साथ तो लिया, लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवारों का किया। उनके शासनकाल में न तो व्यापारी और न ही बेटियां सुरक्षित थीं, जिसके कारण देश और प्रदेश पिछड़ते चले गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके 1990 के कार्यकाल को आज की बीजेपी सरकार की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि आज जहां यह कार्यक्रम हो रहा है, वह ’ताला नगरी’ भी बाबूजी की स्मृतियों को ताजा करती है, क्योंकि उन्होंने ताला उद्योग को प्रोत्साहित कर रोजगार के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा किया था, जो कि विकसित भारत का आधार बनेगा। ये सरकार भी बाबू जी के बताए रास्ते पर चल रही है। बीजेपी सरकार बाबू जी के सपने को साकार कर रही है। अब तो अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया है और रामलला भी विराजमान हो गए हैं। बाबू जी जहां होंगे वहां से हमसभी को अपना आर्शीवाद जरूर दे रहे होंगे।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीडीए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी राजू भैया ने जो बात कही फर्जी पीडीए बांटो और राज करो। अखिलेश यादव, अब यूपी में ये युग आने वाला नहीं है। कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हम सब लोग संकल्प लेते हैं। समाजवादी पार्टी की साइकिल को उखाड़ के सैफई भेज देंगे। यही बाबूजी की के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। ये बांटने का काम करते हैं। बाबूजी ने हमें बांटना नहीं सिखाया। बाबूजी ने हमें एकजुट होकर के कमल का फूल खिलाना सिखाया है। वह कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अब सपा की साइकिल नहीं चलने वाली। अखिलेश यादव भूल जाएं कि उन्हें जनता सत्ता दोबारा सौंपेगी। 2027 में तीसरी बार यूपी में बीजेपी की सरकार जनता बनाने जा रही है।
बीजेपी केप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बोले। उन्होंने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर हमें राजवीर सिंह राजू भैया के साथ चलना है। उनको शत-शत नमन है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बाबूजी ने सनातन धर्म की पताका को सबसे ऊंचा फहराया है। बाबूजी ने अपनी सीएम की कुर्सी को छोड़कर राम मंदिर की ओर कूच किया था। आज यहां पर मौजूद जनता उनके प्रति सम्मान को दिखाता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि सपा की साईकिल को उखाड़ फैंकना है। उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि नाम में क्या रखा है, उनकी मानसिकता ही गुलामी की है, वो नाम का क्या मतलब जाने। नाम की महिमा वही समझेगा जिसकी मानसिकता राष्ट्रीयता की हो।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सांसद साक्षी महाराज, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पूर्व सांसद विनय कटियार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद एवं कार्यक्रम आयोजक राजवीर सिंह राजू, प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी संबोधित किया।