Delhi Rain Alert: देशभर में मानसूनी बारिश की रफ्तार तेज हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी Delhi में 27 अगस्त तक बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है। मुंबई में इस वीकेंड तक मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक कई राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
दिल्ली में 27 अगस्त तक बरसात
Delhi में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है। 24 और 25 अगस्त को भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। इसके बाद 26 और 27 अगस्त को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हल्की बूंदाबांदी से अब तक मौसम में खास बदलाव नहीं आया, लेकिन अगले 4 से 5 दिन बारिश दिल्लीवासियों को राहत दे सकती है।
यूपी के 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 और 25 अगस्त को पूरे राज्य में तेज बारिश की संभावना है। वहीं 26 अगस्त तक कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने किसानों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
बिहार, बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले एक हफ्ते तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अगले 6 से 7 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।
पहाड़ी राज्यों में बढ़ा खतरा
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आज से 25 अगस्त तक और हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने यहां भूस्खलन और नदी-नालों में पानी बढ़ने की चेतावनी जारी की है।