Delhi CM Attack Conspiracy Exposed:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हमलावर राजेश चाकू लेकर आया था, लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर कड़ी सुरक्षा देखकर उसने अपना इरादा बदल दिया। पुलिस के मुताबिक, यदि सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त न होती तो वह हमला कर सकता था।
मुख्य आरोपी का साथी भी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को पकड़ा है। पहला आरोपी राजेश है और दूसरा उसका करीबी दोस्त तहसीन सैय्यद। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तहसीन को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लेकर दिल्ली लाया गया और फिर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। तहसीन पर आरोप है कि उसने राजेश की इस साजिश में मदद की थी।
आर्थिक मदद भी की गई
जांच में सामने आया है कि राजेश लगातार तहसीन से संपर्क में था। साजिश को आगे बढ़ाने के लिए तहसीन ने राजेश को आर्थिक मदद भी दी थी। पुलिस के अनुसार, तहसीन ने ₹2000 राजेश के खाते में भेजे थे, ताकि वह दिल्ली में ठहर सके और योजना को अंजाम देने का मौका तलाश सके।
सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री आवास तक
पुलिस की जांच से यह भी पता चला कि राजेश, मुख्यमंत्री के घर जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट भी गया था। लेकिन वहां की सख्त सुरक्षा देखकर उसने हमला करने का विचार छोड़ दिया। इसके बाद वह शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। सूत्रों का कहना है कि वह वहां चाकू से हमला करना चाहता था, लेकिन भारी सुरक्षा देख उसने चाकू को सिविल लाइंस इलाके में फेंक दिया।
पांच दोस्तों से पूछताछ
इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। राजेश और तहसीन। इसके अलावा पुलिस ने राजेश के पांच और दोस्तों से भी पूछताछ की है। फिलहाल तहसीन से गहराई से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल हो सकता है और क्या इसके पीछे कोई बड़ी योजना थी।
पुलिस की कड़ी जांच जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए काम कर रही है। जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश में है कि राजेश और तहसीन ने यह योजना क्यों और किसके कहने पर बनाई थी।