Lucknow Falcons vs Meerut Mavericks: यूपी टी-20 लीग 2025 का 20वां मैच बुधवार दोपहर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मैवरिक्स आमने-सामने होंगे। अंक तालिका में दोनों की स्थिति काफ़ी रोचक है। लखनऊ फाल्कन्स तीन जीत और तीन हार के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर है। वहीं मेरठ मैवरिक्स भी बराबरी पर है लेकिन नेट रन रेट की वजह से तीसरे पायदान पर है।
मुकाबले का महत्व
यह मैच लीग स्टेज में टॉप-4 की रेस को और दिलचस्प बनाएगा। दोनों टीमों के पास प्लेऑफ़ में जगह बनाने का शानदार मौका है। जो टीम जीतेगी, उसकी स्थिति मज़बूत होगी और प्लेऑफ़ की राह आसान हो जाएगी। हारने वाली टीम को अंक तालिका में पीछे धकेलने का ख़तरा रहेगा।
हालिया प्रदर्शन
लखनऊ फाल्कन्स ने पिछले पाँच मैचों में तीन बार जीत दर्ज की है और दो बार हार का सामना किया है। उनका हालिया रिकॉर्ड W L L W W रहा है। दूसरी ओर मेरठ मैवरिक्स का प्रदर्शन थोड़ा अस्थिर रहा है। उन्होंने पाँच मैचों में दो बार जीत और तीन बार हार झेली है। उनका रिकॉर्ड L W L W L रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ फाल्कन्स: आराध्या यादव (विकेटकीपर), समर्थ सिंह, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग, मोहम्मद शिबली, समी़र चौधरी, कृतज्ञ सिंह, विप्रज निगम, अक्षत पांडे, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अभिनंदन सिंह।
मेरठ मैवरिक्स: अक्षय दुबे (विकेटकीपर), स्वस्तिक चकारा, रितुराज शर्मा, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), रितिक वत्स, यश गर्ग, वैभव चौधरी, ज़ीशान अंसारी, विजय कुमार, कार्तिक त्यागी।
स्टार खिलाड़ियों पर नज़र
दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। लखनऊ फाल्कन्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार अपने अनुभव और स्विंग गेंदबाज़ी से शुरुआती विकेट दिलाने में माहिर हैं। वहीं मेरठ मैवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मैच को पलटने का हुनर रखते हैं। इसके अलावा स्वस्तिक चकारा और ज़ीशान अंसारी भी अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
दर्शकों के लिए रोमांच
दोनों टीमें अंक तालिका में बराबरी पर हैं, ऐसे में यह भिड़ंत बेहद रोमांचक साबित होगी। क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल स्टार्स का जलवा भी देखने को मिलेगा। यह मुकाबला न सिर्फ़ जीत-हार तय करेगा बल्कि प्लेऑफ़ की तस्वीर को और साफ़ करेगा।
कब और कहाँ देखें
लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मैवरिक्स के बीच यह रोमांचक मैच 27 अगस्त, बुधवार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। दर्शक इसे सोनी लिव और फैनकोड ऐप पर लाइव देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.upca.tv