Iqra Hasan Birthday: समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन का 26 अगस्त को जन्मदिन धूमधाम से लखनऊ के पांच सितारा होटल ताज में मनाया गया। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जया बच्चन, डिंपल यादव, प्रिया सरोज और कई अन्य सांसद मौजूद रहे। समारोह का सबसे मजेदार पल तब आया जब अखिलेश यादव ने इकरा को जन्मदिन पर 100 रुपये का गिफ्ट देकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। अचानक वेटर के हाथों में केक आते ही सभी सांसदों ने तालियों और खुशियों के बीच इकरा को जन्मदिन की बधाई दी। इकरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस प्यार और आशीर्वाद के लिए सभी का धन्यवाद किया।
आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज… pic.twitter.com/U3vEh7k6SB— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) August 26, 2025
केक और सरप्राइज ने बढ़ाया उत्साह
जन्मदिन के अवसर पर जैसे ही केक मेज पर रखा गया, Iqra Hasan हैरान रह गईं। डिंपल यादव और जया बच्चन ने मिलकर केक काटा और सभी सांसदों ने मिलकर उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया। इस मौके पर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज भी मौजूद थीं। वेटर द्वारा अचानक लाकर रखे गए केक ने समारोह में उत्साह और सरप्राइज का माहौल बना दिया।
अखिलेश यादव का 100 रुपये का गिफ्ट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने Iqra Hasan को 100 रुपये का नोट गिफ्ट किया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे। सांसद इकरा हसन इस प्यारे सरप्राइज से काफी शरमा गईं। यह छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले पल ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
इकरा ने जताया आभार
Iqra Hasan ने अपने X अकाउंट पर जन्मदिन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पार्टी के सभी नेताओं और सांसदों का प्यार, आशीर्वाद और विश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि यह उनका उत्साह बढ़ाता है और उन्हें समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
सपा प्रवक्ता ने कहा- परिवार की तरह खड़ा है पार्टी
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में परिवार की तरह खड़ी रहती है। उन्होंने बताया कि इकरा हसन का जन्मदिन पार्टी परिवार की आपसी नजदीकी और प्रेम का एक सुंदर उदाहरण था।