Rojgar Mahakumbh: लखनऊ में चल रहे रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन युवाओं के लिए उम्मीदों से भरा रहा। बुधवार को कुल 7,479 युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए। इनमें से 532 युवाओं का चयन यूएई और दुबई की कंपनियों ने किया है। बाकी 6,947 युवाओं को भारत की कंपनियों में नौकरी मिली।
भीड़ नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम
पहले दिन लगभग 20 हजार युवाओं की भीड़ उमड़ी थी, जिसके कारण दूसरे दिन से टोकन प्रणाली लागू की गई। युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर अलग-अलग हॉल मरकरी, अर्थ, सैटर्न और नेपच्यून में बैठाया गया। यहां तक कि दोपहर में भीड़ कम करने के लिए मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस व्यवस्था से कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी किया चयन
संयुक्त अरब अमीरात की लगभग 22 बड़ी कंपनियों ने युवाओं को नौकरी का मौका दिया। इनमें एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अजीजी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों में चयनित युवाओं को दुबई और यूएई भेजा जाएगा।
अब तक की कुल भर्ती
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के.एस. सुंदरम ने बताया कि दो दिनों में कुल 9,297 युवाओं की भर्ती हो चुकी है। उम्मीद है कि रोजगार महाकुंभ के तीसरे और अंतिम दिन भर्ती संख्या 15 हजार पार कर जाएगी।
अधिकारियों ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने रोजगार मेले की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार विभाग, सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश, लखनऊ की जिलाधिकारी विशाख जी, सेवायोजन के अपर निदेशक पी.के. पुंडीर और अन्य अधिकारी दिनभर मौजूद रहे।